शतचंडी महायज्ञ का कलश यात्रा के साथ हुआ शुभारंभ
रिपोर्ट सुनील वर्मा
महमूदाबाद, सीतापुर
सदरपुर के बजेहरा में चतुर्थ श्री शतचंडी महायज्ञ महोत्सव का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हो गया। 101 सुहागिन महिलाएं अपने सिरों पर कलश रखकर यज्ञस्थल भुइयां माता से बैरागीपुर सरोवर तक गईं और वहां से जल भरकर यज्ञस्थल पर पहुंची। यज्ञस्थल पर सुहागिनों द्वारा कलश स्थापित किए गए। कलश स्थापित होने के बाद कथाव्यास नैमिषधाम के धर्मदास शास्त्री, नवीन कृष्ण, कपिल देव गोस्वामी, सुंदरलाल शुक्ल, आचार्य हरिओम वाजपेयी ने मंडप प्रवेश के साथ वेदी-पूजन कार्यक्रम सम्पन्न कराया। वेदी पूजन में मुख्य यजमान राहुल मिश्र, गिरिजेश तिवारी, राम मोहन मिश्र, सरोज गोस्वामी, शिवकुमार गोस्वामी, छोटेलाल गोस्वामी सपत्नीक शामिल हुए। 11 दिसंबर बुधवार को अग्नि प्रकाट्य व परिक्रमा, 12, 13, 14 दिसंबर को वदी पूजन व हवन तथा 15 दिसंबर को पूर्णाहूति एवं भंडारे का आयोजन होगा।