101 आर.ए.एफ द्वारा ‘शौर्य दिवस मनाया गया।

प्रयागराज ०९ अप्रैल
बीके यादव/बालजी दैनिक
आज ही के दिन 1965 को पश्चिमी भारत-पाक सीमा पर कच्छ के रन में सरदार पोस्ट में तैनात केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल की द्वितीय वाहिनी की एक छोटी सी बहादुरी टुकड़ी द्वारा पाकिस्तानी आर्मी के 3500 सेनाओं वाली एक विशाल ब्रिगेड को खदेड़ देने वाली घटना सैनिक युद्ध के इतिहास में अद्वितीय मिसाल है। यह गाथा बहादुरी, कर्तव्य परायणता और मातृभूमि की रक्षा के लिए सर्वस्व बलिदान करने वाले के०रि०पु० बल का गौरवमयी इतिहास हैं। इसी कारण हर वर्ष 9 अप्रैल को ‘शौर्य दिवस’ पूरे देश में मनाया जाता है।
101 वाहिनी के कमाण्डेन्ट मनोज कुमार गौतम ने सर्वप्रथम शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों के शौर्य एवं पराक्रम को याद किया तथा विनम्र श्रध्दांजली अर्पित की। तत्पश्चात क्वार्टर गार्ड में सलामी ली तथा जवानों व अधिकारियों को पदक व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर कमाण्डेण्ट ने वाहिनी के जवानों व अधिकारियों को उनकी कर्तव्य परायणता के लिए प्रेरित किया और बल के गौरवशाली परम्परा को बनाये रखने का संकल्प दिलाया।
उक्त अवसर सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें पर कमाण्डेण्ट द्वारा पुलिस वीरता पदक प्राप्त किये हुए हव / जीडी कमलेश सिंह एवं सि/जीडी शिवाकान्त को पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया और सभी जवानों को वीरता की शपथ दिलाई गयी।
इस मौके पर कैप परिसर में विभिन्न प्रकार के कार्यकमों जैसे अंतर कम्पनी बॉली-बॉल मैच, बच्चों के बीच पेंटिग प्रतियोगिता तथा सभी भोजनालयों में बडा खाना का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर हरिओम सागर (द्वि.कमा.अधि.). डॉ० अशोक कुमार (CMO), यज्ञ कुमार सिंह (उप कमाण्डेन्ट), टी.एन. सिंह (उप कमाण्डेन्ट), अरूण मिश्रा (उप कमाण्डेन्ट), तथा अन्य अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारीगण, जवान व उनके परिवारजन भी उपस्थित रहे।