फर्जी डिग्री प्रकरण में शेर अली जाफरी की संपत्ति होगी जब्त

पुलिस जुटा रही है रिकॉर्ड
बरेली के खुसरो कॉलेज में फर्जी डीफार्मा डिग्री देने के मामले में जेल भेजे गए कथित भाजपा नेता शेर अली जाफरी, उसके बेटे और गिरोह के छह सदस्यों की संपत्ति जब्त की जाएगी। इसके लिए किला थाना पुलिस ने संबंधित विभागों व दूसरे जिलों से संपत्ति का रिकॉर्ड मांगा है। होली के बाद कार्रवाई संभावित मानी जा रही है।
17 जनवरी को खुसरो ग्रुप के चेयरमैन शेर अली जाफरी समेत छह लोगों के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा सीबीगंज थाने में दर्ज कर विवेचना किला थाना प्रभारी को सौंपी गई थी। आरोपियों में शास्त्रीनगर निवासी शेर अली जाफरी, उसका बेटा फिरोज जाफरी, उसका पार्टनर शांति विहार निवासी विजय शर्मा और उसके कॉलेज का प्रिंसिपल विश्वनाथ शर्मा के साथ ही करीबी गुर्गा अभयपुर थाना भोजीपुरा निवासी जाकिर व मीरगंज निवासी तारिक अल्वी शामिल थे।
इस मामले में एसपी सिटी मानुष पारीक ने कहना कि शेर अली जाफरी व उसके साथियों के गिरोह पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। गिरोह की अवैध रूप से बनाई संपत्तियों की जांच कराई जा रही है। इन संपत्तियों को प्रशासन की मदद से जल्द ही जब्त किया जाएगा।