कविता
शेरावाली दातिए
शेरावाली दातिए
शेरो वाली दातिए, सुन ले पुकार,
आए हम शरण तिहारी करदे उद्दार……
जय जय मां जय जय मां …….…
दुखों को दूर कर दे,
अर्जी मंजूर कर ले,
तेरा ही है सहारा,
तूझ बिन कौन हमारा,
मेहरावाली दातिए सुन ले पुकार……
जय जय मां जय जय मां …….…
भंडार दया के खोल दे,
झोली सुखों से भर दे,
दिला दे गमों से छुटकारा,
तेरा नाम मुझको प्यारा,
पहाड़ों वाली दातिए, सुन ले पुकार……
जय जय मां जय जय मां …….…
लगाऊं तेरे जयकारे,
बिगडी तकदीर मां संवारे,
बहादे “आनंद” की धारा,
ये जीवन तुझपे है वारा,
ज्योतावाली दातिए, सुन ले पुकार……
जय जय मां जय जय मां …….…
शेरो वाली दातिए, सुन ले पुकार,
आए हम शरण तिहारी करदे उद्दार……
– मोनिका डागा “आनंद” , चेन्नई, तमिलनाडु