शितांशु राठौर को भारतीय किसान मंच संगठन का तहसील अध्यक्ष किया गया मनोनीत

रिपोर्ट रियासत अली सिद्दीक़ी
भारतीय किसान मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कुमार राजवंशी ने संगठन का विस्तार करते हुए शितांशु राठौर को भारतीय किसान मंच संगठन का तहसील अध्यक्ष सीतापुर के पद पर मनोनयन किया गया संगठन मे शामिल होने से संगठन अब ज्यादा मजबूत होगा सुनील कुमार राजवंशी ने कहा किसी भी पदाधिकारी का व किसी भी किसान भाई का शोषण किसी भी क़ीमत पर बर्दास्त नहीं किया जायगा किसानो के लिए चौबीसो घंटे संघर्ष करने के लिए तैयार है कोई जुल्म ज़्यादती बर्दास्त नहीं की जाएगी शितांशु राठौर ने प्रदेश उपाध्यक्ष को आश्वासन देते हुए कहा जो जिम्मेदारी मिली है उसका दायित्व निभाउंगा चौबीसो घंटे किसानो नौजवानो व मजदूरों के लिये संघर्ष करता रहूंगा संगठन को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करूँगा इनके मनोनयन पर प्रदेश सचिव शैलेन्द्र राज, लखनऊ मंडल अध्यक्ष रामलखन राठौर, महासचिव नरेंद्र राजवंशी, जिला प्रभारी सतेंद्र प्रताप, जिला उपाध्यक्ष गोबर्धन सिंह अर्कवंशी, आशाराम मौर्य, नसीम खान, नौशाद अहमद, दिनेश मौर्य, महिला अध्यक्ष शिवकन्या राजवंशी आदि संगठन के पदाधिकारियों ने हर्ष ब्यक्त कर बधाई दी