हर हर महादेव के जय घोष के साथ महाशिवरात्रि पर शिव पार्वती जी का विवाह संपन्न

कटरा नगर तथा रंजीत पुर सहित क्षेत्र के सभी शिव मंदिरों में निकाली गई शिव विवाह की बारात
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोंडा । तिरुपति भगवान शिव की आराधना और उपासना को समर्पित पर्व महा शिवरात्र कटरा बाजार रंजीतपुर और ग्रामीण क्षेत्रों में श्रद्धा और उत्साह पूर्वक मनाया गया।महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना की जा रही है। भक्त व्रत रख कर भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं। उन्हें बेलपत्र, धतूरा, भांग आदि अर्पित करते हैं। फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाए जाने वाले पर्व महाशिवरात्रि के दिन माँ पार्वती और महादेव विवाह के बंधन में बंधे थे। तभी से भक्तगण अच्छे वर, सुख मय वैवाहिक जीवन और सुख समृद्धि की कामना के लिए महाशिवरात्रि के दिन महादेव की आराधना करते हैं। इस अवसर रंजीतपुर कटरा बाजार सहित क्षेत्र के तमाम लोगों ने शिव विवाह बरात के साथ अबीर गुलाल उड़ाते हुए हर्षोल्लास के साथ क्षेत्र भ्रमण कर बाबा भोलेनाथ महादेव मंदिर रंजीतपुर में पहुंच कर विवाह संपन्न कराया गया मंदिर के व्यवस्थापक पंडित भोलानाथ द्विवेदी जी ने बताया की बारात में आए हुए सभी शिव भक्तों के लिए भोजन प्रसाद का पंडाल लगाया गया है तथा रात्रि में झांकी जागरण की भी व्यवस्था कराई गई है। क्षेत्र के शिव भक्तों में प्रमुख रूप से अजय कुमार द्विवेदी गुड्डू , गणेश दत्त महंत शिव मंदिर कटरा बाजार , वेद प्रकाश तिवारी, सुनील गुप्ता, विवेक मौर्या, प्रभाकर द्विवेदी, सनी द्विवेदी, मोनू द्विवेदी, मुन्ना द्विवेदी, ज्ञानदेव द्विवेदी, विद्याधर मिश्र, अवधेश, प्रदीप मिश्रा, नीरज, श्रीधर मिश्रा, रविशंकर, संदीप, अमरेश, रिंकू, श्रीधर दुबे, क्षेत्र के सैकड़ो लोगों ने शिव बारात के साथ पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।