शिव सैनिकों ने किया शस्त्र पूजन, हनुमान चालीसा पाठ, प्रसाद वितरण

बरेली। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिवसेना (एकनाथ शिंदे) बरेली इकाई द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय अलखनाथ मंदिर रोड, बरेली पर असत्य पर सत्य की विजय के प्रतीक विजयदशमी पर्व पर शिव सैनिकों ने धार्मिक शस्त्रों, राइफलों का विधि-विधान से पूजन किया, हनुमान चालीसा पाठ के पश्चात् प्रसाद वितरण किया गया ।
इस अवसर पर शिवसेना बरेली मंडल प्रभारी एवं जिला प्रमुख दीपक पाठक ने कहा कि विजयदशमी पर्व असत्य पर सत्य, बुराई पर अच्छाई, अत्याचार पर सदाचार की विजय का प्रतीक है।
इन्हीं धार्मिक शस्त्रों के बल पर भगवान श्री राम ने लंकेश रावण का वध किया एवं मां दुर्गा ने महिषासुर का वध किया था।
धार्मिक शस्त्रों का पूजन हमारी सनातन धर्म संस्कृति की परम्परा है ।
शिवसेना प्रदेश सचिव अनिल मिश्र ने कहा कि शिवसेना प्रमुख स्व. बाला साहेब ठाकरे ने मुम्बई के छत्रपति शिवाजी पार्क में दशहरा रैली के दौरान इस शस्त्र पूजन की परम्परा की शुरुआत की थी ।
आज जब जब भारतभूमि पर अत्याचार, आतंकवाद, लव-जिहाद, धर्मान्तरण जैसी कुरीतियों का जन्म होगा, उनके विनाश हेतु शिवसेना के शिव सैनिक राष्ट्र – हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए शस्त्र अवश्य उठाएंगे ।
कार्यक्रम में सभी शस्त्रों – तलवार, त्रिशूल, भाला, फरसा, कटार, रिवाल्वर, बंदूकों इत्यादि का तिलक कर पूजन किया गया, इस दौरान जय जय श्री राम, जयकारा वीर बजरंगी, हर हर महादेव, जय भवानी जय शिवाजी के उद्घोषों की गर्जना हुई।
हनुमान चालीसा पाठ के पश्चात् प्रसाद वितरण किया गया ।
इस शस्त्र पूजन कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश सचिव संतोष उपाध्याय, पूर्व मंडल महासचिव दिवाकर आर्य, वर्तमान प्रदेश सचिव अनिल मिश्रा देवंश पाठक, जिला प्रमुख दीपक पाठक, ठाकुर मनोज कुमार सिंह, रामरतन शर्मा, भगवान दास, शशांक पाठक, इन्द्र पाल वर्मा, तपेश्वर राजपूत रामवीर मिश्रा, डॉ विश्व प्रताप सिंह, डॉ मनीष यादव, विदेश कुमार सिंह, विजय बाबू गुप्ता, शिवम् उपाध्याय, दीपक राठौर, वैभव मिश्र, नवीन शर्मा, संजीव साहू, कृष्णा गुप्ता, माधव गुप्ता इत्यादि सम्मिलित रहे ।