नवाबगंज डाकघर के मुख्य गेट से सटी जमीन पर हो रहा दुकानों का निर्माण

प्रकरण को संज्ञान में लेने के लिए पोस्ट मास्टर ने डाक अधीक्षक मंडल गोंडा को लिखा पत्र
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोंडा: डाकघर के मुख्य गेट से सटी जमीन पर जमीन मालिक के द्वारा दुकानों का निर्माण किया जा रहा है। जिस पर पोस्ट मास्टर नवाबगंज ने आवागमन की समस्या और भविष्य मे विवाद की आशंका जताई है। प्रकरण को संज्ञान में लेने के लिए पोस्ट मास्टर ने डाक अधीक्षक मंडल गोंडा को पत्र लिखा है। पत्र में पोस्ट मास्टर दिवाकर नाथ मिश्रा ने डाकघर के मुख्य गेट से सटी हुई जमीन पर दुकानो के निर्माण हो जाने से आवागमन में काफी समस्या उत्पन्न होने और भविष्य में वाद विवाद पर गहरी आशंका जताई है। प्रकरण संज्ञान में आते ही कस्बा प्रभारी उमेश सिंह घटनास्थल पर पहुंचे।जमीन मालिक श्याम जी तिवारी से निर्माण संबंधी दस्तावेज उपलब्ध कराने की बात की। जिस पर कस्बा प्रभारी उमेश सिंह ने बताया कि जमीन मालिक श्याम जी तिवारी ने कहा कि अभी हम बीमार हैं। स्वस्थ होने पर निर्माण संबंधी कागजात और जानकारी उपलब्ध करा देंगे। प्रकरण के संबंध में पोस्ट मास्टर नवाबगंज दिवाकर नाथ मिश्रा ने कहा कि प्रकरण से उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। ऊपर से जैसे दिशा निर्देश होगा उसमें कारवाई की जाएगी।