उत्तर प्रदेशसीतापुर
शोरूम का हुआ भव्य उद्घाटन
मिश्रित सीतापुर जिले के मिश्रिख कस्बे में सिधौली रोड पर एक जी मार्ट प्रतिष्ठान का भव्य उद्घाटन हुआ। बताते हैं यह प्रतिष्ठान एक नगर के प्रतिष्ठित पत्रकार का है। जानकारी के अनुसार जिले के कस्बा मिश्रिख में सिधौली रोड पर कस्बे के पत्रकार ज्ञानेंद्र मौर्य के द्वारा अपने प्रतिष्ठान जीमार्ट के दूसरी मंजिल का भव्य – उद्घाटन समाजसेवी अनुराग मिश्रा पवन पतौजा के द्वारा फीता – काटकर किया गया। ज्ञानेंद्र मौर्य ने बताया रेडीमेड गारमेंट, शूटिंग, शर्टिंग सहित तमाम ब्रांडेड कपड़े उचित मूल्य पर जिमार्ट शोरूम में उपलब्ध हैं। इस उद्घाटन के मौके पर मिश्रिख तहसील के पत्रकार श्रवण कुमार मिश्र, सुदीप मिश्र, विमल मिश्र, राहुल मिश्रा पत्रकार मिश्रिख पतौजा तहसील कौशलेंद्र तिवारी शुभम शुक्ला, रामू राजवंशी, दीपू रवि शंकर सहित तमाम प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे।