श्रवण द्विवेदी का आकस्मिक निधन ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बड़ी क्षति: प्रदीप तिवारी

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोण्डा। बुधवार को सिंचाई डाक बंगला में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जिला इकाई की आपात बैठक जिला अध्यक्ष प्रदीप तिवारी व जिला प्रभारी ए आर उस्मानी की अध्यक्षता में आहूत की गयी। इस अवसर पर शोकसभा का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित श्रवण कुमार द्विवेदी के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष प्रदीप तिवारी ने कहा कि श्री द्विवेदी ने अपने कार्यकाल में ग्रामीण पत्रकार संगठन को बुलंदियों तक पहुंचाया वहीं शिक्षा जगत में कई डिग्री कॉलेज, फार्मेसी कॉलेज के साथ-साथ कई संस्थानों को आगे बढ़ाने का काम किया। उन्होंने कहा कि उनका निधन पत्रकारिता जगत और संगठन के लिए अपूर्णीय क्षति है, जिसे कभी पूरा नहीं किया जा सकता है। श्री तिवारी ने आगे कहा कि संगठन के पदाधिकारी और सदस्य श्री त्रिवेदी के निधन की खबर सुनकर स्तंभ हैं। शोकसभा में मुख्य रूप से मंडल उपाध्यक्ष अनिल कुमार दुबे, जिला महामंत्री अशोक कुमार पाठक, सूर्य प्रकाश शुक्ला, मोहित द्विवेदी ,राम बहाल तिवारी,किशोर चंद्र जायसवाल, खुशबू कनौजिया, रूबी अवस्थी, रानी मौर्या, अखिलेश त्रिपाठी, राकेश दत्त राम पांडेय, योगेश पांडेय, राजकुमार तिवारी, शिवकुमार पांडेय, दीपक कौशल, रामकुमार कौशल, विनोद तिवारी, श्री प्रकाश शुक्ला सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।