उत्तर प्रदेशगोण्डा
श्री बालाजी महाराज नवम सवामनी हवनोत्सव एवं विशाल भंडारा के साथ रात्रि जागरण कार्यक्रम पकड़ी बाजार

शिवकुमार पाण्डेय गुरुजी/बालजी हिंदी दैनिक
पकड़ी बाजार तरबगंज गोंडा..
श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर पकड़ी बाजार तरबगंज जनपद गोंडा में 12 अप्रैल 2025 को श्री बालाजी सेवा समिति के नेतृत्व में सवामनी हवन, और रात्रि जागरण, विशाल भंडारा ,घाटा मेहंदीपुर धाम का जिसमें एक दिन ,एक धुन ‘जय श्री बालाजी के असीम अनुकंपा से नौवें विशाल भंडारे के साथ हुए विविध कार्यक्रम में बहुत बड़ी संख्या मे श्रद्धालुगणों ने भव्य भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर कार्यक्रमों का आनंद लिया ।
जिसमें श्री बालाजी सेवा समिति ये तत्वाधन में तथा क्षेत्र के प्रबुद्धजनों का भरपूर सहयोग होता आ रहा है। कार्यक्रम के इस मौके पर पुलिस प्रशासन व्यवस्था चप्पे,चप्पे पर मुस्तैद रहा।