उत्तराखण्डराज्य

Shri Hemkunt Sahib Rishikesh में प्रकाश पर्व मनाया गया

आशीष तिवारी, बालजी दैनिक, ऋषिकेश, 7 जनवरी: Shri Hemkunt Sahib Rishikesh: दशम पातशाह श्री गुरू गोबिंद सिंह जी महाराज का प्रकाश पर्व गुरूद्वारा श्री हेमकुण्ट साहिब ऋषिकेश में हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। अखण्ड पाठ की संपन्नता प्रातः 9.00 बजे हुई। दिनांक 25 दिसम्बर से 05 जनवरी तक प्रतिदिन प्रातः05.15 बजे प्रभात फेरियां, गुरूद्वारा सिंह सभा ऋषिकेश से प्रारंभ होती रहीं। गुरूद्वारा साहिब के सेवादारों द्वारा निशान साहिब चोले की सेवा भी की गई।

गुरू पर्व के पावन अवसर पर हजूरी रागी श्री दरबार साहिब अमृतसर से भाई गुरमीत सिंह जी ‘‘शांत” द्वारा गुणगान किए गुरबाणी कीर्तन ने संगतों का मन मोह लिया। इनके अलावा देहरादून से भाई नरिंदर सिंह रागी एवं भाई गुरप्रीत सिंह रागी साथियों ने भी गुरबाणी कीर्तन का गुणगान किया। गुरूद्वारा ट्रस्ट द्वारा संचालित गुरमत संगीत बाल विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा श्रवण कराए गए गुरबाणी कीर्तन ने भी सभी का ध्यान आकर्षित किया। गुरू महाराज से प्रेरित सिख इतिहास से जुड़ी कथाओं का व्याख्यान कथावाचक भाई गुरमेल सिंह जी ने किया। इस धार्मिक अनुष्ठान के समय गुरूद्वारा ट्रस्ट के अध्यक्ष सरदार नरेन्द्रजीत सिंह बिन्द्रा जी, सेक्रेट्री व ट्रस्टी सरदार रविंदर सिंह जी एवं गुरूद्वारा ट्रस्ट के कानपुर मुख्यालय के प्रबंधक वीरेन्द्र कुमार देव, गुरूद्वारा गोबिंद घाट के प्रबंधक सेवा सिंह जी भी उपस्थित रहे।

Shri Hemkunt Sahib Rishikesh
Shri Hemkunt Sahib Rishikesh

ट्रस्ट के अध्यक्ष बिन्द्रा जी ने बताया कि ऋषिकेश नगरवासियों के अलावा आसपास क्षेत्र एवं जिला हरिद्वार के गांव बादशाहपुर, पुरू का टांडा खुशहालीपुर डालूवाला, कुड़कावाला, बुग्गावाला, औरंगाबाद, टीरा टोंगिया, लालवाला खालसा, लालवाला मजबता, हलजौरा, इनायतपुर, बुधवाशहीद, ब्रहामपुर, इब्राहिमपुर, डांडियो, बिहारीगढ़, हरिपुर, लक्कड़घाट, श्यामपुर, नून्नावाला, छिद्दरवाला, लालतप्पड़, शेरगढ़, डोईवाला आदि इलाकों से हजारों की संख्या में संगतें गुरू दरबार में हाजिर हुईं तथा लंगर प्रसाद ग्रहण किया।

Shri Hemkunt Sahib Rishikesh
Shri Hemkunt Sahib Rishikesh

गुरूद्वारा परिसर को विभिन्न प्रकार के सजावटी साजो सामान, फूलों व लाईटों से भी सजाया गया। इनके अलावा गत्तका पार्टी के सदस्यों द्वारा दिखाए गए हैरत अंगेज करतब देखकर संगतें काफी उत्साहित व आश्चर्यचकित हुईं। रात्रि समय भी गुरू दरबार में उपस्थित संगतों ने रागी जत्थों द्वारा गुणगान किए गए गुरबाणी कीर्तन का भरपूर आनंद लिया तथा सरोवर के पास दीये प्रकाशित करके आतिशबाजी भी की गई।

गुरूद्वारा परिसर में धार्मिक, शैक्षणिक, राजनीतिक एवं विभिन्न वर्गों के महानुभावों की भी मौजूद रहीं। इनमें कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, निर्मल आश्रम से संत राम सिंह जी व बाबा जोध सिंह महाराज जी के अलावा दिनेश चंद, शंभू पासवान, दीपक जाटव, जयेन्द्र रमोला, एस.एस.बेदी, विनोद शर्मा, गुरविंदर सिंह, मनजीत सिंह, गोविन्द सिंह, प्रेम सिंह डंग, हरीश घींगड़ा, गुरमेल सिंह, परमजीत सिंह, महंत बलबीर सिंह, बूटा सिंह, उशा रावत, विक्की सेठी आदि गणमान्य व्यक्तियों ने भी गुरू दरबार में नतमस्तक होकर गुरू महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। आज के इस महान पर्व में ट्रस्ट के समस्त सेवादार गुरूघर व संगतों की सेवा के लिए तत्पर रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button