श्री राणी सती दादी मंगल पाठ का हुआ आयोजन

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोण्डा। जैन परिवार द्वारा रविवार को भव्य श्री राणी सती दादी मंगल पाठ का आयोजन किया गया। इस मौक़े पर दादी का भव्य एवं आलौकिक दरबार कस्बा/बाजार स्थित बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के परिसर में सजाया गया। शृंगारित दरबार के समक्ष दोपहर एक बजे से अखंड ज्योत प्रज्वलित की गई। इसके पश्चात बहराइच से आमंत्रित माही अग्रवाल व उनकी टीम के गायक कलाकारों ने श्री राणी सती दादी के जीवन चरित्र पर आधारित श्री राणी सती दादी मंगल पाठ का वाचन किया। पाठ के दौरान विभिन्न प्रसंगों पर भजनों के साथ नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर जैन परिवार के जगजीवन जैन, महेंद्र जैन, राजेंद्र कुमार जैन, सुरेंद्र जैन, चमक जैन, अंजू जैन, सरोज, एकता, अपर्णा, रिचा,राजेश दूबे, भगत जी, लाखा दूबे, पवन, आशीष तिवारी, दिनेश शुक्ला सहित अनेकों सदस्य उपस्थित रहें। आयोजन में भव्य एवं आलौकिक दरबार, अखंड ज्योत, पुष्प-वर्षा, इत्र-फुहार आदि आकर्षण के केंद्र बने। जैन परिवार द्वारा सभी भक्तों को बधाई दी गई। महाआरती व प्रसाद वितरण के साथ आयोजन संपन्न हुआ।