उत्तर प्रदेशबरेली

श्री सनातन धर्म मंदिर वार्षिकोत्सव

मन्दिर में 6 से 15 नवम्बर तक विभिन्न धार्मिक एवं भक्ति के कार्यक्रम होंगे

बरेली। श्री सनातन धर्म मंदिर, मॉडल टाऊन बरेली गत वर्षो की भाँति इस वर्ष भी कार्तिक महोत्सव बहुत धूम धाम और आस्था के साथ 6 नवम्बर से 15 नबम्बर तक मनाया जाएगा।

यह जनकारी श्री सनातन धर्म मन्दिर प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष कंवल नयन सपड़ा ने प्रेसवार्ता के दौरान दी।

उन्होंने बताया कि श्री सनातन धर्म मन्दिर में 06 नवम्बर को सायं 07:30 बजे श्री सनातन धर्म मन्दिर मण्डल एवं महिला मण्डल द्वारा भजन संध्या होगी। वहीं 07 को एक शाम श्री खाटू बाबा के नाम सुनील शर्मा जयपुर के सानिध्य में होगी।

इसके अलावा 8 एक शाम राधा रानी के नाम, श्री राधा संकीर्तन मण्डल ट्रस्ट द्वारा की जायेगी।
9 को हरिनाम संकीर्तन निकुंज कामरा एवं आरूषि गंभीर (दिल्ली) की मधुर वाणी में होगी।

इसके बाद 10 को एक शाम बांके बिहारी के नाम, वैष्णवाचार्य धीरज बावरा (वृन्दावन) के द्वारा होगी। इसके अलावा 11 नवम्बर से 14 नवम्बर तक चार दिवसीय राम चरित मानस पर विशेष व्याख्यान “मानस चिन्तन’ मनीष चौहान (दिल्ली) के मुखारबिन्द से होगा। 15 नवम्बर को धर्मिक सेवा समिति द्वारा संर्कीर्तन दोपहर 12 बजे होगा एवं कार्तिक महोत्सव का विश्राम 12:30 से 03:30 तक प्रभु के अटूट भण्डारे के साथ होगा।

प्रेस वार्ता में अध्यक्ष कवल नयन सपरा, संरक्षक तिलक राज दुसेजा, मन मोहन सब्बरवाल, रजनीश चान्दना, बृज मोहन कक्कड़, जनक राज अरोरा, उमेश धमीजा, अमित पाल, पुनीत अरोरा, राकेश भाटिया, पवन चान्दना, हरीश सेठी, अंकित , संजीव मुखर्जी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button