दशरथ महल में शुरु हुआ श्री सीताराम विवाह महोत्सव , 6 दिसंबर को निकलेगी बारात
आचार्य स्कंददास
अयोध्या धाम । चक्रवर्ती राजा दशरथ के राज महल में श्री सीताराम विवाह महोत्सव शनिवार को शुभारम्भ हो गया। जिसके प्रथम दिवस श्रीराम कथा का कथा व्यास जगतगुरु राम दिनेशचार्य के द्वारा शुरू हुई। महंत बिन्दूगाद्याचार्य देवेंद्र प्रसादाचार्य ने बताया कि इस बार राम विवाहोत्सव पर इस वर्ष मंदिर राम लला अपने मंदिर में विराजमान हो गए है इसी लिए श्री राम विवाह उत्सव का उल्लास दोगुना हो गया है। उन्होंने कहा कि, भगवान राम चेतना के प्रतीक हैं और माता सीता प्रकृति शक्ति की। चेतना और प्रकृति का मिलन ही सीताराम विवाहोत्सव है।महंत कृपाल राम भूषण दस जी ने कहा कि श्री सीताराम विवाहोत्सव प्रभु के समीप ले जाने का सशक्त माध्यम है।उन्होंने बताया कि 6 दिसंबर को मंदिर से पूरे राजसी भव्यता के साथ रामबारात निकाली जाएगी। रस रूपी परमात्मा से जुड़ने के लिए जीवात्मा अनेक पद्धतियां अपनाता है। माधुर्य की उपासना या यूं कहे कि प्रभु के विवाह की उपासना उनके करीब ले जाती है। विवाह उपासना से प्रभु का सामीप्य पाया जा सकता है।