श्रीमद् भागवत कथा ने लोगों का मन मोहा
भागवत प्रांगण में आए महामंडलेश्वर दंदरौआ सरकार के दर्शन कर श्रोताओं के हुए मन किर्ताथ,
कुठौंद जालौन। विकासखंड कुठौंद के बिजलीघर परिसर में दिनांक 27 नवंबर दिन बुधवार को श्रीमद् भागवत कथा का कलश यात्रा के साथ आयोजन सुचारू से चालू हो गया जिसमें एसडीओ सुनील कुमार, कुठौंद ने पुष्प अर्पित कर किया शुभारंभ। औरैया से आये आचार्य गोपाल शुक्ल जी के अवकथनी प्रयास से आज दिनांक 1 दिसंबर दिन बुधवार को कथा आयोजन स्थल पर परम पूज्यनीय संत श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर रामदास जी महाराज दंदरौआ धाम के कृपा पात्र शिष्य पूज्य गोपाल शुक्ला जी महाराज औरैया के द्वारा उपस्थित श्रद्धालुओं को सर्वप्रथम परम पूज्य गुरुदेव की महिमा से अवगत कराया। इसके बाद उन्होंने बताया विश्व की सभी कथाओं में भागवत कथा श्रेष्ठ मानी गई है। जिस स्थान पर इस कथा का आयोजन होता है वह तीर्थ स्थल कहलाता है। इसको सुनने एवं आयोजन करने का सौभाग्य भी प्रभु प्रेमियों को ही मिलता है। ऐसे मे अगर कोई दूसरा अन्य भी गलती से इस कथा को श्रवण कर लेता है तो वह कई पापों से मुक्ति पा लेता है। चल रहे विशाल कार्यक्रम के आयोजक रोहित मिश्रा, नवनीत अग्रवाल, सुरेश कुमार , कमलाकांत,सोनू शर्मा,बलवीर, लालजी पाल,सहित सैकड़ो की संख्या में श्रोता गण मौजूद रहे।