श्रीमद्भागवत कथाः कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा की शुरूआत
अयोध्या के डा0 प्रभाकर शरण जी करेंगे प्रवचन, भक्तिमय हुआ वातावरण
आचार्य स्कंददास
अयोध्या धाम l शनिवार को शुरू हो रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर कलश शोभा यात्रा निकाली गई। कलश शोभायात्रा में सैकड़ों कन्या श्रद्धालु महिलाओं ने भाग लिया। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अयोध्या के बाल व्यास गोपालानन्द जी महाराज एवं समस्त सत्संग परिवार और कथा यजमान अंजनी देवी के सानिध्य में भागवत कथा के पुस्तक की पूजा अर्चना कर संकल्प लेकर कलश शोभायात्रा निकला। कन्या एवं श्रद्धालु महिलाओं ने सरयू घाट से कलश यात्रा प्रारंभ होकर श्री तुलसी सत्संग भवन गोला बाजार स्थल स्थान पर पहुंचकर संपन्न हुई। इस दौरान कलश शोभा यात्रा की एक झलक पाने को ले श्रद्धालुओं के बीच होड़ मची थी। कथा स्थल स्थान श्री तुलसी सत्संग गोलाघाट पर पहुंचकर संपन्न हुई । लोग कलश यात्रा के गुजरने वाले मार्ग में पहले सेकतारबद्ध होकर खड़े थे। शोभा यात्रा के नजदीक आते ही श्रद्धालु राधे-राधे का जयकारा लगाते हुए उनके करीब पहुंचकर कलश यात्रा में शामिल हो रहे थे। भागवत कथा को लेकर आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया प्रसिद्ध कथावाचक अयोध्या के डॉ.प्रभाकर शरण महाराज के द्वारा प्रतिदिन संध्या 3 बजे से शाम 5 बजे तक भजन एवं कथा वाचन किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय लोग श्रद्धा के साथ सुन रहे हैं। कथा के आयोजन को लेकर क्षेत्र का माहौल भक्ति मय हो गया है। कलश शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। कथा होती है। मौके पर बाल व्यास गोपालानन्द, यजमान अंजनी देवी, सर्वेश दास,सहित दर्जनों श्रद्धालु मौजूद थे।