उत्तर प्रदेशप्रयागराज
श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ
प्रयागराज १९ जनवरी
बीके यादव/ बालजी दैनिक
श्री यतींद्र वेदांत देशिक सत्संग सेवा संस्थान के शिविर में सेक्टर नंबर 15 में रविवार से श्रीमद् भागवत कथा श्री वैष्णो सिद्धांत वैदिक सनातन संस्कृति को जन कल्याण प्रचार प्रसार हेतु किया जा रहा है। श्रीमद् जगतगुरु रामानुजाचार्य श्री स्वामी अनिरुद्ध आचार्य जी महाराज जी के पावन सानिध्य में भागवत भूषण श्री स्वामी राम प्रपन्नाचार्य जी महाराज के श्रीमुख द्वारा सभी श्रद्धालु कथा का रसपान शिविर में करेंगे जो सायं 3:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक चलेगा । इसका शुभारंभ रविवार को क्लश यात्रा शिविर से मोक्षदायनी गंगा के घाट तक जाकर संपन्न हुआ।
जिसमें उपस्थित श्रद्धालु एवं समाज सेवक धर्मराज शुक्ला संगम लाल पांडे गिरीश चंद्र शुक्ला प्रेमचंद शुक्ला विष्णु प्रपंच राम पांडे आदि लोग उपस्थित रहे थे।