उत्तर प्रदेशउरई

कलश यात्रा के साथ शुरू हुई श्रीमद् भागवत कथा

कलश यात्रा में सजी भगवान के रूप में झांकियों ने लोगों का मन मोहा
भगवान का स्वरूप है श्रीमद् भागवत आचार्य गोपाल शुक्ल जी

कुठौंद जालौन , विकासखंड कुठौंद के बिजलीघर परिसर मैं बुधवार को श्रीमद् भागवत कथा का कलश यात्रा के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ जालौन क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र कुमार बाजपेई, एसडीओ सुनील कुमार, कुठौंद थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्णपाल सरोज ने पुष्प अर्पित कर किया। औरैया से आये आचार्य गोपाल शुक्ल जी के नेतृत्व में कथा आयोजन स्थल से पवित्र जल स्रोत से जल भरने के साथ शुरू हुई कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु शामिल रही। कलश यात्रा में महिलाएं सिर पर कलश धारण कर चलती रही। कलश यात्रा में भक्तजन भगवान श्री कृष्ण के जयकारे लगाते हुए और भजन कीर्तन करते रहे। कथा स्थल पर पहुंचकर कलश को मंत्रोच्चारण के साथ स्थापित किया गया। आरती के समय श्री भागवत कथा आचार्य ने उपस्थित श्रद्धालुओं को सर्वप्रथम इसकी महिमा से अवगत कराया।

उन्होंने बताया विश्व की सभी कथाओं में भागवत कथा श्रेष्ठ मानी गई है। जिस स्थान पर इस कथा का आयोजन होता है वह तीर्थ स्थल कहलाता है इसको सुनने एवं आयोजन करने का सौभाग्य भी प्रभु प्रेमियों को ही मिलता है। ऐसे मे अगर कोई दूसरा अन्य भी गलती से इस कथा को श्रवण कर लेता है तो वह कई पापों से मुक्ति पा लेता है चल रहे विशाल कार्यक्रम के आयोजक रोहित मिश्रा, नवनीत अग्रवाल, सुरेश कुमार , कमलाकांत,सोनू शर्मा,बलवीर, लालजी पाल,सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामवासी शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button