उत्तर प्रदेशप्रयागराज

मंत्री द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अन्तर्गत आयोजित क्रेडिट कैंप कार्यक्रम का किया गया शुभारम्भ

प्रयागराज १९ मार्च

बीके यादव/बालजी दैनिक

कैबिनेट मंत्री सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग विभाग उत्तर प्रदेश राकेश सचान बुधवार को इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन हॉल के सभागार में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत आयोजित क्रेडिट कैंप में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री ने विधायक शहर उत्तरी हर्षवर्धन वाजपेयी,विधायक फूलपुर दीपक पटेल, विधायक बारा डॉ0 वाचस्पति,विधायक विश्वनाथगंज, प्रतापगढ़ जीतलाल पटेल, विधान परिषद सदस्य सुरेन्द्र चौधरी, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ के साथ दीप प्रज्जवलित कर व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इसके पूर्व मंत्री द्वारा सीएम युवा एवं अन्य योजनाओं के लाभार्थियों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया गया। यह योजना उ0प्र0 सरकार की योजना नही बल्कि एक अभियान है।यह एक ऐसा अभियान है जिसके द्वारा प्रदेश के प्रत्येक युवा को स्वरोजगार से जोड़ते हुए आत्मनिर्भर बनाना है। इस अभियान के अन्तर्गत प्रयागराज मण्डल से लगभग 6320 आवेदन विभिन्न बैंक शाखाओं को प्रेषित किया गया जिसमें से 1285 लाभार्थियो के रू0 64.20 करोड़ (चौसठ करोड़ बीस लाख रूपये) का ऋण स्वीकृत तथा 684 लाभार्थियों के रू0 34.20 करोड़ (चौतीस करोड़ बीस लाख रूपये) का ऋण वितरण किये जा चुकें हैं। मात्र योजना लागू होने के लगभग 2 माह में यह प्रगति उत्साहजनक है। इस अभियान की सफलता से युवाओं को रोजगार हेतुु प्रदेश से पलायन रूकेगा तथा साथ ही साथ प्रदेश का वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने में यह अभियान मील का पत्थर साबित होगा।मंत्री राकेश सचान ने अपने सम्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान मुख्यमंत्री की दूरदर्शी सोच है, इस योजना से जुड़कर युवा सफल व स्वावलंबी बन रहे है। इस योजना की शुरुआत प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री द्वारा 24 जनवरी, 2025 को यूपी दिवस के अवसर पर की गयी थी। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत प्रदेश में प्रतिवर्ष 1 लाख युवाओं को स्वरोजगार प्रारंभ करने हेतु 5 लाख तक का ब्याज मुक्त ऋण बैंकों के माध्यम से प्रदान किए जाने का लक्ष्य है। इस प्रकार आगामी 10 वर्षों में 10 लाख युवाओं को मिशन मोड में कार्य करते हुए स्वरोजगार हेतु ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना में लाभार्थियों की ओर से सरकार द्वारा बैंकों को ब्याज का भुगतान किया जाएगा और साथ ही इस योजना अंतर्गत ऋण की गारंटी एवं 10 प्रतिशत मार्जिन मनी भी सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के तहत युवाओं को सरकारी नौकरी मिल रही है। उन्होंने कहा कि समय से ऋण वापस करने वाले लाभार्थियों को योजनान्तर्गत 10 लाख रूपये तक ऋण मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि योजनान्तर्गत सफल होने वाले उद्यमी द्वितीय चरण के ऋण के लिये भी पात्र होंगे, द्वितीय चरण में 7.5 लाख तक का ऋण उपलब्ध कराया जा सकेगा, जिसपर 50 प्रतिशत ब्याज का वहन सरकार द्वारा किया जायेगा। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में हर क्षेत्र में विकास तीव्र गति से हो रहा है। विधायक फूलपुर दीपक पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश नौजवानों का प्रदेश है। उन्होंने कहा कि इस योजना से नौजवान जुड़ेगा तभी प्रदेश व देश का विकास होगा। माननीय विधायक शहर उत्तरी हर्षवर्धन बाजपेई ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, उ०प्र० सरकार की योजना नही अपितु एक अभियान है। यह एक ऐसा अभियान है, जिसके द्वारा प्रदेश के प्रत्येक युवा को स्वरोजगार से जोड़ते हुए आत्मनिर्भर बनाना है।शेष विधायकगणो ने भी सम्बोधित किया।

मंत्री द्वारा मण्डल के लाभार्थियों को चेक वितरण एवं टूलकिट वितरित किया गया एवं समस्त अग्रणी जिला बैंक प्रबन्धकों को उनकी द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पूर्व भाजपा गंगापार अध्यक्ष श्रीमती कविता पटेल, शरद टण्डन संयुक्त आयुक्त उद्योग,अजय त्रिपाठी उपायुक्त उद्योग प्रतापगढ़, चन्द्रभान सिंह उपायुक्त उद्योग प्रतापगढ़ इत्यादि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नारायण पटेल द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अन्त में शरद टण्डन संयुक्त आयुक्त उद्योग द्वारा सभी माननीयों एवं लाभार्थियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button