उत्तर प्रदेश
कुठौंद निवासी श्याम बाबू उर्फ जेंटर एक ही व्यक्ति के नाम है

कुठौंद जालौन, कुठौंद निवासी प्रभात मिश्रा पुत्र स्वर्गीय मनोज मिश्रा ने बताया कि श्याम बाबू उर्फ जेंटर मेरे बाबा है जिनका पहचान पत्र भी श्याम बाबू के नाम से बना हुआ है लेकिन राजस्व अभिलेखों में उनका नाम जेंटर दर्ज है जबकि जेंडर व श्याम बाबू दोनों नाम एक ही व्यक्ति के हैं ग्राम प्रधान नरेंद्र महंत से इसकी जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि हम उनको भली भांति पहचानते थे जेंडर और श्याम बाबू एक ही व्यक्ति का नाम है