माधौगण गौ शाला का श्याम बिहारी गुप्ता ने किया निरीक्षण

माधौगण जालौन, उत्तर प्रदेश सरकार में गौ सेवा आयोग के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्री श्याम बिहारी गुप्ता जी का माधौगढ़ नगर मै शुभागमन हुआ जिसमे हम सभी को स्वागत अभिनंदन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ आदरणीय अध्यक्ष जी ने गौशाला का निरीक्षण किया और व्यवस्थाएं देखी एवं हम सभी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया साथ में आदरणीय मंडल अध्यक्ष माधौगढ़ श्री कमलापति कुशवाहा जी एवं आदरणीय मंडल अध्यक्ष बंगरा भरत भदोरिया जी आदरणीय नगर पंचायत अध्यक्ष राघवेंद्र व्यास जी, प्रदीप सिंह डिकोली वरिष्ठ भाजपा नेता, पवन ब्यास,आदरणीय जिला मंत्री ज्योतिषी जी पत्रकार साथी मान सिंह जी अंकित कस्तवार जी एवं नगर के वरिष्ठ समाजसेवी आदरणीय लखनलाल रेजा जी आदरणीय चंद्रसेन सेठ जी आदरणीय प्रदीप सिपौलिया जी आदरणीय श्री शिवकुमार रेजा जी एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं पार्टी पदाधिकारी एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अपनी संवाद से हम सभी को कृतार्थ किया,