ब्लॉक भगवतपुर में माफिया नहीं,विद्यार्थी तैयार हो रहें हैं-सिद्धार्थ नाथ सिंह

प्रयागराज
पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्राथमिक विद्यालय पीपलगांव, प्रयागराज में स्कूल चलो अभियान रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। बच्चों को निशुल्क पाठय पुस्तक वितरित करते कहा कि भगवतपुर में संचालित 95 परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयो में निपुण भारत मिशन के अध्ययनरत छात्र/छात्राए पढ़ने लिखने यानी भाषा एवं गणित विषय में दक्षता हासिल किया है। प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में वर्ष 2017 से पहले केवल 11,000 बच्चे इनरोल होते थे, जबकि वर्तमान में यह संख्या बढ़कर 15,000 हो गई है। यही शहर पश्चिमी वासियों के लिए गौरवान्वित दिन हैं। यह अभियान सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत प्रारंभ किया गया और इसका लक्ष्य 6 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों को नि:शुल्क और अनिवार्य शिक्षा प्रदान करना है। बच्चों को आकर्षित करने के लिए नि:शुल्क पाठ्यपुस्तकें, बेहतरीन यूनिफॉर्म, उत्कृष्ट मध्याह्न भोजन जैसी सुविधाएँ दी रही हैं। कई विद्यालय में प्रोत्साहन योजना चलाई गयी है जिसमें नियमित स्कूल आने वाले बच्चों को पुरस्कार दिया