सिधौली विधायक मनीष रावत ने लगाया जनता दरबार
मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना और स्पॉन्सर योजना से बच्चों को मिलेगी नि:शुल्क शिक्षा : मनीष रावत
जन समस्याओं का समाधान और योजनाओं की जानकारी दी
ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
सिधौली/सीतापुर, आज सिधौली विधायक मनीष रावत ने अपने कार्यालय पर जनता दरबार आयोजित किया, जिसमें क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुना गया और उनके समाधान के निर्देश दिए गए। जनता दरबार में बिजली बिलों में गड़बड़ी और राशन कार्ड से संबंधित समस्याओं के साथ अधिकतर फरियादी पहुंचे। विधायक ने अधिकारियों को समस्याओं का त्वरित समाधान करने के लिए सख्त निर्देश दिए और जनता को विश्वास दिलाया कि उनकी परेशानियों का जल्द समाधान होगा।
जनता दरबार के दौरान विधायक मनीष रावत ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना और स्पॉन्सर योजना के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता नहीं हैं, या माता-पिता में से कोई एक नहीं है, उन्हें शिक्षा हेतु ₹2,500 मासिक सहायता राशि दी जाएगी। और स्पॉन्सर योजना के तहत पात्र बच्चों को ₹4,000 मासिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी।विधायक ने इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए पात्र परिवारों से आवेदन करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “सरकार की ये योजनाएं बच्चों के भविष्य को सुरक्षित और उज्जवल बनाने के लिए बनाई गई हैं। हर पात्र व्यक्ति को इनका लाभ मिलना चाहिए।”
जनता दरबार में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे और विधायक की पहल की सराहना की। मनीष रावत ने जनता को आश्वस्त किया कि उनके सभी मुद्दों को प्राथमिकता से हल किया जाएगा।