उत्तर प्रदेशसीतापुर
सीतापुर पुलिस अधीक्षक ने किया चौकी का उद्घाटन जनता को दी बधाई

ब्यूरो रिपोर्ट -अनूप पाण्डेय
यूपी के सीतापुर जनपद के पुलिस अधीक्षक सीतापुर चक्रेश मिश्र द्वारा थाना खैराबाद की नवनिर्मित पुलिस चौकी आई0टी0आई0, टप्पा खजुरिया एवं थाना कोतवाली देहात की नवनिर्मित पुलिस चौकी बिजवार का उद्घाटन किया गया उद्घाटन के दौरान एसपी ने बताया की जनता थाने तक दौड़ कर जाती थी अब उनकी नजदीकी चौकी बन गयी हैं उसमें चौकी इंचार्ज भी नियुक्त कर दिया गया है क्षेत्र की जनता को थाने तक जाना नहीं पड़ेगा सभी शिकायते चौकी पर करे इसका लाभ उठाये इसके साथ जनता को बधाई भी दी उद्घाटन के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर अमन सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर दिनेश शुक्ला, प्रभारी निरीक्षक खैराबाद श्री अनिल कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात श्री विमल कुमार गौतम व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।