धान की खरीद में फिर से आया भ्रष्टाचार में सीतापुर का नाम
ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश महासचिव ने दिया ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम प्रदेश सचिव प्रवीण सिंह सीतापुर में धान खरीद में धांधली करने वाले सभी दोषियों पर यथाशीघ्र एफआईआर दर्ज कराया जाये और दोषी अधिकारी और कर्मचारी को जेल भेजा जाये
उन्होंने बताया कि सभी किसानों के साथ धोखा किया गया है, आपकी पार्टी का घटक दल होने के नाते राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एन सी पी द्वारा अवगत कराना चाहता हू कि सीतापुर मे संचालित धान खरीद क्रय क्रेन्द्रो पर खरीद में घोटाला किया गया है लेकिन कार्यवाही के नाम पर कुछ अधिकारियों को आफिस अटैच कर दिया गया है और दोषियों को बचाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है जबकि जो भी धान खरीद में दोषी है सभी अधिकारियों और कर्मचारियों पर यथाशीघ्र एफआईआर दर्ज हो और उन्हें जेल भेजा जाये तभी भ्रष्टाचार मुक्त का दावा साकार होगा
धान खरीद में खरीद क्रेन्द्र प्रभारी से लेकर जो धान खरीद में दोषी अधिकारी और कर्मचारी दोषी है सभी पर यथाशीघ्र एफआईआर दर्ज कराया जाये और जेल भेजा जाये जिससे आपका और माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का भ्रष्टाचार मुक्त भारत का सपना साकार हो सके तथा सीतापुर धान खरीद की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए, और धान खरीद का रासन कार्ड से मिलान कराया जाए और जिन रासन कार्ड धारको ने रजिस्ट्रेशन कराकर सरकारी धान क्रय केन्द्र पर 50 कुन्टल के आस पास धान की बिक्री की है उनके रासन कार्ड काटकर पात्रो और गरीब को दिया जाए