चिन्मय मिशन द्वारा आयोजित छह दिवसीय ज्ञान यज्ञ समापन
लिया सैंकड़ों लोग ने भाग व लाभांवित हुए
पंचकूला 16 नवंबर 24 ( चंद्रकांत सी पुजारी) हरियाणा के जिला पंचकूला के सैक्टर – 20 में स्थित चिन्मय मिशन द्वारा आयोजित छह दिवसीय द्विसत्रीया (सुबह-शाम) ज्ञान यज्ञ का 16 नवंबर की सायं को पूज्य स्वामी अभेदानन्द जी के के प्रवचन व बाद में गुरु दक्षिणा और प्रसाद पुस्तिका वितरण के कार्यक्रम सफलतापूर्वक समापन हुआ l इस ज्ञान यज्ञ में प्रतिदिन 200 से अधिक श्रद्धालुओं ने भाग लिया । सांय काल में श्री रामचरितमानस ग्रन्थ के प्रसंग से श्री हनुमत चरित्र व प्रातः उपनिषद् के प्रकरण ग्रंथ अद्वैत मकरंद (आत्मा के ब्रह्मत्व का ज्ञान) पर स्वामी जी के प्रवचनों का लोगों ने भरपूर आनंद उठाया व लाभांवित हुये। चिन्मय मिशन पंचकूला की सचिव श्रीमती सुनीशा शर्मा ने पूज्य स्वामी जी के साथ अपने सभी सहयोगियों, साथियों व श्रद्धालुओं का इस ज्ञान यज्ञ की सफलता के लिए धन्यवाद दिया।
मिशन की रेजिडेंट आचार्य ब्रह्मचारिणी कालिंदी चैतन्य जी ने बताया कि चिन्मय श्रुति आश्रम में श्री रामेश्वर महादेव मंदिर व नवस्थापित पंचमुखी हनुमान मंदिर में रोजाना सैकड़ों श्रद्धालु सुबह व सायं पूजा अर्चना व आरती में भाग लेने के लिये आते हैं। आश्रम के परिसर में बाहर एक विशालकाय हनुमान जी प्रतिमा भी स्थापित है जो चिन्मय आश्रम की दूर से ही पहचान है । आचार्य जी स्वयं इस केंद्र में सप्ताह में दो दिन सोमवार और बृहस्पतिवार को नियमित श्रीमद भगवद्गीता व भागवद्महापुराण कथा पर प्रवचन देती है । इस के इलावा आश्रम में हर मंगलवार को सामूहिक सुंदरकांड का पाठ होता है और हर सोमवार के दिन 6 से 14 वर्ष के बच्चों को अच्छे संस्कार व नैतिक मूल्य सीखने के लिये बाल विहार क्लास भी लगती है। 2 से 6 वर्ष के बच्चों के लिये शिशु विहार का भी प्रबंध है।