बरेली-रोजा समेत मुरादाबाद रेल मंडल की छह पैसेंजर ट्रेनें निरस्त

बरेली। रेल प्रशासन की तरफ से मुरादाबाद रेल मंडल की छह पैसेंजर ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। रेलवे की तरफ से ट्रेनों के निरस्तीकरण के लिए तकनीकी कारण बताए गए हैं। निरस्त ट्रेनें में चार बरेली जंक्शन की भी शामिल हैं।
मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि ट्रेन संख्या 64178 मुरादाबाद-बरेली पैसेंजर, 64176 बरेली-रोजा पैसेंजर, ट्रेन संख्या 64175 रोजा-बरेली व ट्रेन संख्या 64177 बरेली-मुरादाबाद पैसेंजर 16 मार्च तक, ट्रेन संख्या 64553 मुरादाबाद-गाजियाबाद 17 मार्च को, 66554 गाजियाबाद-मुरादाबाद पैसेंजर 14 मार्च तक तकनीकी कारणों से निरस्त की गई हैं। इन पैसेंजर ट्रेनों के निरस्त रहने से सबसे ज्यादा दिक्कत दैनिक यात्रियों को होने वाली है।
ट्रेनों में सादा कपड़ों में तैनात रहेगी जीआरप
होली पर जहरखुरानी गिरोह से यात्रियों को बचाने के लिए ट्रेनों में जीआरपी के जवान सादा कपड़ों में तैनात रहेंगे। जीआरपी ने यात्रियों से भी किसी अंजान शख्स से कुछ भी न खाने की अपील की है। होली पर लोगों ने घर लौटना शुरू कर दिया है। बरेली जंक्शन पर भी यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। जीआरपी और आरपीएफ भी सतर्क हो गई है और सोमवार से जंक्शन पर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। इंस्पेक्टर जीआरपी परवेज खान ने बताया कि प्लेटफार्म पर अतिरिक्त स्टाफ की ड्यूटी भी लगाई गई है। स्टाफ ट्रेन आने पर भी जांच कर रहा है।