उत्तर प्रदेशसीतापुर

जिले से छः वांछित/वारण्टी हुए गिरफ्तार

सीतापुर राकेश पाण्डेय। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद में वांछित/वारण्टी की नियम अनुसार गिरफ्तारी एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

उक्त निर्देश के क्रम में थाना रामकोट,तम्बौर, अटरिया,सदरपुर की पुलिस टीम द्वारा छः वांछित वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। विवरण निम्नवत है-

थाना रामकोट पुलिस टीम द्वारा मु०अ०सं० 15/ 2025 धारा 70(2)/74/ 115(2)/352/351(2)/333 बी0एन0एस0 व 3/4 पाक्सो एक्ट में वांछित अनिल पुत्र स्व०रामलाल रैदास निवासी ग्राम मिर्जापुर थाना रामकोट,कमलेश पुत्र स्व०रामलाल रैदास निवासी ग्राम मिर्जापुर थाना रामकोट को गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि दोनों अभियुक्त थाना रामकोट के टॉप -10 अपराधी हैं। कठोर कार्यवाही हेतु अभियुक्तों का चालान सम्बन्धित न्यायालय में किया गया।थाना तम्बौर पुलिस टीम द्वारा केस नम्बर 2216/2024 में वारंटी मनी राम पुत्र शत्रोहन निवासी ग्राम दरियाना थाना तम्बौर जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर कठोर कार्यवाही हेतु सम्बन्धित न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

थाना अटरिया पुलिस टीम द्वारा मु०अ०सं०27/2025 धारा 137(2)/87 बीएन एस में वांछित अभियुक्त गुलशन पुत्र पुत्तू निवासी ग्राम मिर्जापुर दक्षिणी थाना संदना जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर कठोर कार्यवाही हेतु सम्बन्धित न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
थाना सदरपुर पुलिस टीम ने मु०अ०सं 011/2025 धारा 69/87/352/ 351 (3)/127(4)/137(2) BNS व 3/ 4 दहेज प्रतिषेध अधि0 व 3/ 4 पाक्सो एक्ट थाना सदरपुर में वांछित अभियुक्त पंकज पुत्र राधेलाल निवासी ग्राम मीरनगर मजरा संसारपुर थाना सदरपुर,राधेलाल पुत्र स्व०रामदुलारे निवासी ग्राम मीरनगर मजरा संसारपुर थाना सदरपुर सीतापुर को गिरफ्तार कर कठोर कार्यवाही हेतु सम्बन्धित न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button