छह वर्षों पूर्व नौ लाख खर्च,फिर भी अधूरा पड़ा पंचायत भवन
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोण्डा। जिले के कर्नलगंज तहसील व विकास खंड कर्नलगंज क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम दूदी निवासी अधिवक्ता सचिन कुमार सिंह ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर एक ग्राम पंचायत में छह वर्षों पूर्व नौ लाख खर्च होने के बावजूद अधूरे पड़े पंचायत भवन के प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई कराये जाने की मांग की है।
अधिवक्ता सचिन कुमार सिंह ने पत्र में कहा है की वर्ष 2019 में ग्राम पंचायत द्वारा पंचायत भवन का निर्माण कराने के लिए 9,70,000 रुपये आहरित किया गया था। लेकिन पंचायत भवन आज भी अधूरा पड़ा है। कहा गया है की जुलाई 2024 में इसकी शिकायत की गई थी। जिस पर खंड विकास अधिकारी ने एक सप्ताह में निर्माण कार्य प्रारम्भ कर देने की रिपोर्ट लगाई थी। लेकिन छह माह बीतने के बाद भी आज तक निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं कराया गया है। बल्कि जंगली घासों ने भवन क़ो अपने आगोश मे ले लिया है। इस पर व्यय दिखाई गई सरकारी धनराशि बेकार साबित हो रही है। सचिन कुमार सिंह ने प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई कराये जाने की मांग की है। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी जे.एन राव ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है। पंचायत भवन का निर्माण कार्य पूर्ण कराया जायेगा।