उत्तर प्रदेशसीतापुर
SKM संयोजक ने किसान नेता डल्लेवाल के समर्थन में किया सांकेतिक धरना।

ब्यूरो रिपोर्ट -अनूप पाण्डेय
सीतापुर पंजाब हरियाणा के बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन में किसान नेता डल्लेवालआमरण अनशन के 100 दिन पूरे होने पर संयुक्त किसान मोर्चा संयोजक पिंदर सिंह सिद्धू के नेतृत्व में सांकेतिक आन्दोलन कर केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा ,
किसानों की मांगे सभी जनहित में है ,जायज है इसलिए बिना देरी करें सरकार को मान लेनी चाहिए, जिससे मोदी सरकार पर किसानों का विश्वास बना रहा है, भरने में मुख्य रूप से शामिल महिला जिला अध्यक्ष सोनी श्री यादव, अनुराग , महेंद्र भार्गव, कर्ण, पंडित जी,यादव कमलेश राठौर कुलदीप यादव, इसराज, बबलू गाज़ी, द्रौपदी, कमला, आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे,