छोटे छोटे कार्यक्रम तो एक बहाना है अबकी बार सी0एम0 की कुर्सी पर अखिलेश यादव को लाना है – सांसद लालजी वर्मा

सपा मुखिया अखिलेश यादव अबकी बार होंगे मुख्य मंत्री – पारसनाथ यादव
पीडीए सम्मेलन एक बहाना 2027 का चुनाव निशाना
बलराम मौर्य / बालजी दैनिक
महबूबगंज अयोध्या l समाजवादी पार्टी और पीडीए के तत्वावधान में महबूबगंज अयोध्या में पीडीए सम्मेलन और खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लालजी वर्मा सांसद अंबेडकरनगर व विशिष्ट अतिथि पारसनाथ यादव जिला अध्यक्ष अयोध्या रहे l मुख्य अतिथि लालजी वर्मा सांसद अंबेडकरनगर ने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि छोटे छोटे कार्यक्रम तो एक बहाना है अबकी बार 2027 में सी0एम0 की कुर्सी पर अखिलेश को लाना है l वर्तमान सरकार किसी न किसी तरीके से परेशान कर रही है l आम जनता की न तो कोई अधिकारी और न ही कर्मचारी सुनने वाला है l आम जनता को जाति धर्म के नाम पर बाटकर राजनीति करना मुख्य उद्देश्य है अबकी बार जनता उनको पीडीए को वोट करके अपना उत्तर देगी l सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि जब तक इस सरकार को लोकसभा और विधानसभा से हटाया नही गया तब तक जनता केवल बेवकूफ बनती रहेगी l आप सभी को आज से ही शपथ लेने की जरूरत है कि पीडीए की नीतियों को जन जन तक पहुँचा कर आगामी चुनाव में बहुमत हासिल कर मा0 अखिलेश यादव को शासन सत्ता तक पहुचाना है l हम सभी को अभी से बूथ स्तर तक के प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक करने की आवश्यकता है l जब सभी देशवासी अपने देश के प्रति निष्ठावान नही होगे, और समाजवादी विचार धारा को नही अपनायेगे तब तक सम्पूर्ण विकास जो पीडीए की प्राथमिकता है को पूरा नही किया जा सकता है l इस अवसर पर सभी कार्य कर्ताओं ने एक शपथ ली समाजवादी पार्टी PDA के लोगों की सत्ता शासन में भागीदारी सुनिश्चित करेगी। PDA एक लोकतांत्रिक जन-आंदोलन है, जिसमें पिछडे, दलित व अल्पसंख्यक मुस्लिम, सिख, बौद्ध, ईसाई, जैन आदि शामिल हैं। संविधान की हिफाजत एवं सामाजिक न्याय के लिए सपा के साथ आएं। 2025 तक जाति आधारित जनगणना के लिए सपा को जिताएं। संख्याबल के आधार पर ही सबको समानुपातिक हक और सम्मान मिलेगा।किसानों को एमएसपी की कानूनी गारंटी होगी। गेहूँ की जगह आटा मुफ्त और डाटा मुफ्त के लिए सपा का साथ दें। बेरोज़गारी और पेपर लीक को पूरी तरह खत्म करने के लिए सपा का साथ दें। महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने के लिए जीरो टॉलरेंस एवं देश व्यापी हेल्पलाइन हमारी प्राथमिकता। समाजवादी पार्टी PDA के वर्गों को संवैधानिक हिस्सेदारी के साथ युवाओं को सरकारी नौकरी देगी। अग्निवीर जैसी युवा विरोधी नीति को समाप्त करने के लिए सपा का साथ दें। समाजवादी पार्टी पुरानी पेंशन योजना (OPS) को पुनः लागू करेगी। गन्ना मूल्य की वृद्धि करेंगे और उसकी 15 दिनों में भुगतान हमारी प्राथमिकता होगी। गरीबी रेखा से नीचे की महिलाओं को 3000 रुपये प्रति माह तक की मासिक पेंशन समाजवादी पार्टी के सरकार में आने से मिलेगी। हर गरीब को निःशुल्क इलाज मिल सके, अस्पतालों में बेहतर सुविधा हो इसके लिए भाजपा को हराएं। किसानों की कर्ज माफ़ी के लिए, मुफ्त सिंचाई के लिए, वृद्ध किसानों को पेंशन के लिए सपा का साथ दें। आरक्षण की रक्षा हेतु एवं PDA के हक़ पर हो रहे हमले को रोकने के लिए समाजवादी पार्टी का साथ दें। देश की आर्थिक नीतियां आम जन के पक्ष में बनाने एवं गरीबी मिटाने के लिए भाजपा के खिलाफ मतदान करें l जन-विरोधी, संविधान विरोधी और साम्प्रदायिक ताकतों को सत्ता से हटाने में समाजवादी पार्टी आपका सहयोग और समर्थन चाहती है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष सियाराम निषाद जी मुख्य अतिथि लालजी वर्मा जी, जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, सतेंद्र यादव आयोजक, सौरभ यादव , सर्वेश यादव, मोहम्मद तारीख , रितेश यादव , राजकुमार यादव, रमाकांत यादव , राम निहाल यादव, बिंदेश्वरी यादव ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश यादव सेक्टर अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव , बूथ अध्यक्ष चैतू यादव , परवीन मल सैनी , सियाराम यादव, राजेश पटेल, डॉ0 एम0पी0 यादव , संदीप सनी, रामप्रवेश यादव , विद्याभूषण , इंद्रपाल चाचा जी, विजय बहादुर वर्मा , धर्मवीर वर्मा , राकेश यादव , दिलीप पांडे , धर्मेंद्र कनौजिया, मुलायम सिंह यादव राष्ट्रीय सचिव लोहिया वहिनी समाजवादी पार्टी , राकेश यादव, शैलेंद्र यादव , मनोज , पूर्व प्रधान रामजतन वर्मा , पूर्व प्रधान अयोध्या प्रसाद , अख्तर प्रधान , मो0 शफीक, जिल्ले सुभानी, सुरेंद्र कुमार मांझी सहायक सेक्टर अध्यक्ष सपा, भानु यादव, अजय यादव, अभय यादव, एम एल ए, विजय बहादुर वर्मा, जगननाथ पाल, ग्राम प्रधान लालपुर शेर अली, विशाल विद्रोही, मिस्बाउलहक, सिया राम यादव, राम निहाल राजभर, धर्मवीर वर्मा, सैकड़ो समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे l कार्यक्रम के अंत में आयोजक सतेंद्र यादव टेपू ने मुख्य अतिथि, जिला अध्यक्ष के साथ आये हुए सभी को कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया l