उत्तराखण्डराज्य

Smart Candidate Saurabh Thapliyal: भाजपा के स्मार्ट सिटी को दिया स्मार्ट प्रत्याशी सौरभ थपलियाल

सीएम धामी और संगठन ने जताया युवा सौरभ पर भरोसा

Smart Candidate Saurabh Thapliyal: आशीष तिवारी की रिपोर्ट –

देहरादून, 30 दिसंबर: Smart Candidate Saurabh Thapliyal:  उत्तराखंड भाजपा ने निगम चुनाव मे सबसे स्मार्ट उम्मीदवार स्मार्ट सिटी देहरादून को दिया है… लम्बे समय से अलग अलग चुनाव मे  कमल को खिलाने मे प्रदेश भर मे युवाओं को जोड़ने वाले युवा लीडर सौरभ थपलियाल ने शालीनता से दिग्गज़ों को पीछे छोड़ते हुए अपनी काबिलियत से अपनी पहचान इस कदर मज़बूत बनाई कि आज पार्टी ने उन्हें राजधानी का प्रथम नागरिक अर्थात महापौर बनाने का फैसला किया है….सौरभ ने शालीनता से ज़िम्मेदारी निभाने और देहरादून कि सेवा करने का भरोसा दिया है और सभी सीनियर नेताओं, मुख्यमंत्री सहित सभी पार्टीजनों का आभार जताया है….

Smart Candidate Saurabh Thapliyal
Smart Candidate Saurabh Thapliyal

आपको बता दे कि सौरभ(Smart Candidate Saurabh Thapliyal) पहले डोईवाला विधानसभा मे मजबूत दावेदार थे लेकिन पार्टी के हित मे उन्होंने हमेशा कमल को जिताने मे अहम भूमिका निभाई है जिसका फल अब उन्हें मेयर जैसे अहम कुर्सी पर बिठाकर भाजपा देने का फैसला किया है…बीजेपी ने 6 महानगरों के मेयर कैंडिडेट्स की सूची जारी की थी. जिसके बाद देर शाम बीजेपी ने बाकी बचे महानगरों के कैंडिडेट्स की दूसरी सूची भी जारी कर दी है. जिसमें प्रदेश के सबसे बड़े नगर निगम देहरादून से बीजेपी ने सौरभ थपलियाल को कैंडिडेट बनाया है. वहीं, हल्द्वानी से बीजेपी ने गजराज बिष्ट को प्रत्याशी बनाया गया है.

Smart Candidate Saurabh Thapliyal

तमाम कयासों के बाद आखिरकार भाजपा ने निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा को रिपीट न करने का फैसला किया क्योंकि गामा अपने कार्यकाल के दौरान कुछ मामलों में विवादों में घिर गए थे।तमाम पहलुओं पर गौर फरमाने के बाद भाजपा ने युवा सौरभ थपलियाल को उतार दिया है। इस फैसले के बाद कांग्रेस के उम्मीदवार वीरेंद्र पोखरियाल व सौरभ के बीच होने वाली चुनावी टक्कर काफी दिलचस्प साबित हो सकती है। भाजपा ने ऋषिकेश, रुड़की, हल्द्वानी व काशीपुर नगर निगम के प्रत्याशी भी घोषित किये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button