मुस्कान पुनर्वास केंद्र में मूक -बधिर बच्चों को बांटे गए श्रवण यंत्र

बलराम मौर्य /बालजी हिन्दी दैनिक
अयोध्या धाम l इंडियन ऑयल कंपनी की मदद से मुस्कान पुनर्वास केंद्र अयोध्या में मूक बधिर बच्चों को श्रवण यंत्र प्रदान किया गया। वास्तव में मूक बधिर बच्चे यदि जिस कान से कुछ सुनाई देता है उसमें मशीन का प्रयोग करते हैं तो कुछ सुन सकते हैं जिससे उन्हें कक्षा में अध्ययन के समय मदद मिलती है साथ ही स्पीच थेरेपी भी मशीन लगाने के बाद ही दी जाती है। अतः मुस्कान पुनर्वास केंद्र की निदेशक डॉक्टर रानी अवस्थी प्रबंधक राघवेंद्र अवस्थी एवं ऑडियोलॉजिस्ट श्रीकांत के प्रयास से कुल 17 बच्चों को मशीन प्राप्त हुई। अन्य बच्चों के पास यूडी आईडी एवं आय प्रमाण पत्र ,आधार कार्ड न होने से मशीन नहीं दी जा सकी। उन्हें प्रमाण पत्र बनने के बाद ही मशीन दी जाएगी। साथ ही मोटराइज्ड साइकिल भी पढ़ने वाले बच्चों को इसी माह दी जाएगी अतः सभी कागजात के साथ पढ़ने का प्रमाण पत्र भी दिव्यांगजन प्रस्तुत करें और मोबाइल नंबर भी दें।