उत्तर प्रदेशसीतापुर

नूतन वर्ष के शुभ अवसर पर समाजसेवी व शिक्षाविदों को किया गया सम्मानित।

ब्यूरो रिपोर्ट – अनूप पाण्डेय

सिधौली/सीतापुर । प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वाधान में शिक्षा क्षेत्र में ब्लाक आफिस में नूतन वर्ष के शुभ अवसर पर प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवी और शिक्षाविदों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में संस्था के समन्वयक भास्कर तिवारी ने सम्मानित शिक्षाविदों को अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह, और प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षाविद् आर.डी. वर्मा ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “शिक्षा जीवन का पासवर्ड है, जिससे व्यक्ति का भाग्य खुलता है और वह विकास की ऊंचाइयों को छूता है।” डॉ. देवेंद्र कश्यप निडर ने कहा, “नव वर्ष को केवल ‘हैप्पी न्यू ईयर’ तक सीमित न रखें, बल्कि इसे नए और सुंदर शैक्षिक संकल्पों के साथ मनाएं, जिससे देश की तरक्की सुनिश्चित हो सके।” प्रवक्ता चंद्रशेखर प्रजापति ने कहा, “शिक्षा ही उन्नति का आधार है, और इसके माध्यम से समाज को सशक्त बनाया जा सकता है।” कार्यक्रम का समापन करते हुए धीरज श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों और सहयोगियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर योगेंद्र गुप्ता, कलीम खान, प्रमोद कुमार, सलमान खान, विजय रावत सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button