रामपुर में गरीबो को पूजा का सामान भेंट करते हैं हुये कुंज शुक्ला
सीतापुर राकेश पाण्डेय। अनेक समाज सेवियों ने गरीबों और जरूरतमंदों के घर जाकर दिवाली मनाई तो उनके चेहरे खिल गए। समाजसेवी ने गरीबों को त्योहार में काम आने वाला सामान भी वितरित किया ।
सिधौली कस्बे के समाजसेवी व द ड्रीम स्कूल के प्रबंधक कुन्ज शुक्ला की ओर से मास्टरबाग क्षेत्र में गरीब परिवारो के बीच दीपावली का त्योहार मनाया। कई घर जो अंधेरे में डूबे हुए थे उन्हें रोशन किया।
कुन्ज शुक्ला बताते है कि उन्हे त्यौहार तभी अच्छे लगते हैं जब हम अपने आस पास व जरूरत मंदों को भी इसमें शरीक करें क्योकि गरीबो का भी मन होता है कि हम लोग त्यौहार को खुशियों के तरीके से मनाएं।इस बात को ध्यान मे रख कर हम दीपावली का त्यौहार जरूरतमंदों के बीच पहुंचकर मनाते है।
उन्होंने बताया कि कई घर और लोग थे जहां मिठाई, मोमबत्ती,माचिस,तेल दिया देकर उनके घरों को रोशन किया।