महाराजा निषाद राज के पद चिन्हों पर चलकर समाज को मिलेगी नई दिशा- दीप नारायण साहनी

महाराजा निषाद राज की जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा,
मेधावियों का हुआ सम्मान, समाज के एकजुटता पर दिया गया बल
बलराम मौर्य/ बालजी हिन्दी दैनिक
अयोध्या धाम l अयोध्या धाम में महाराजा निषाद राज की जयंती पर घूम रही महाराजा निषाद राज की जयंती पर भव्य शोभायात्रा का भी आयोजन किया गया l इस शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में निषाद समाज की युवक – युवतियां , बुजुर्ग महिलाएं शामिल रही l महाराजा निषाद राज की जयंती पर निषाद समाज के लोग बेगमगंज गढ़हिया स्थित स्वर्गीय मुन्ना निषाद के आवास के पास एकत्र हुए और यहां से भव्य शोभायात्रा का आगाज हुआ l शोभा यात्रा की अगवानी निषाद समाज के अध्यक्ष श्याम लाल निषाद , अरुण निषाद , निषाद समाज के वरिष्ठ नेता दीप नारायण साहनी के अलावा निषाद समाज के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। महराजा निषाद राज की जयंती के अवसर पर निकलने वाली शोभायात्रा अपने निर्धारित मार्गो से होते हुए सिविल लाइन स्थित बड़ा डाकघर के पास स्थित निषाद भवन पहुंचा। निषाद भवन पर आयोजित सभास्थल पर बतौर अतिथि जनपद अम्बेडकर नगर के कटेहरी विधानसभा के विधायक धर्मराज निषाद, गोशाईगंज के विधायक अभय सिँह, बीकापुर के विधायक डॉ अमित सिँह चौहान , सपा से अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद भी शामिल हुए। इस दौरान निषाद समाज के लोगों ने संरक्षक डॉ0 नानक शरण के नेतृत्व में स्वागत सम्मान किया गया। निषाद राज की जयंती के मौके पर निकलने वाली शोभायात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा के भी कड़े इंतेज़ाम किये गए थे।