बिजली से संबंधित सभी समस्याओं का समाधान आज

रियासत अली सिद्दीकी
रामकोट-सीतापुर। बिजली से संबंधित शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए शनिवार को रामकोट के विद्युत उपकेंद्र पर विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में उपभोक्ता खराब मीटर, गलत बिल, नए संयोजन, नाम परिवर्तन, विद्या परिवर्तन, भार वृद्धि, या अन्य किसी भी प्रकार की बिजली से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए आ सकते हैं। विद्युत विभाग की ओर से दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार बिजली बिल में त्रुटि हो, लोड शेडिंग की समस्या हो, या फिर ट्रांसफॉर्मर संबंधित मामले हो, इन सभी का त्वरित समाधान किया जाएगा। शिविर का समय सुबह 10 से शाम 5 बजे तक रहेगा। विभाग की टीम मौके पर ही उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण करने का प्रयास करेगी। जिन मामलों में स्थल निरीक्षण या मीटर बदलने की आवश्यकता होगी, उन्हें एक सप्ताह के भीतर पूरा कर लिया जाएगा।
उपखंड अधिकारी संजय कुमार यादव ने बताया कि हम अपने उपभोक्ताओं को सर्वोत्तम सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस शिविर का उद्देश्य उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान करना है। उपभोक्ताओं की भागीदारी से ही विश्वसनीय और पारदर्शी विद्युत व्यवस्था की ओर बढ़ सकेंगे। उपभोक्ताओं से निवेदन है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लगने वाले शिविर में आएं और विद्युत समस्याओं का समाधान कराएं।