अयोध्याउत्तर प्रदेश

कही कमीशन खोरी व भ्रष्टाचार की भेट तो नही चढ़ गया मिनी स्टेडियम की बाउंड्री वाल, हल्के हवा के झोके ने गिरा दिया

मिनी स्टेडियम की शिकायत पर कभी क्यु नही की गई तकनीकी व मानक समाग्री की जांच, जांच का विषय

कही अधिकारियों की ने किसी दबाब में तो नही दिया बार बार क्लीन चिट

बलराम मौर्य / बालजी हिन्दी दैनिक
अयोध्या । शनिवार की रात लाखों रुपए की लागत से ग्राम पंचायत में बना मिनी स्टेडियम की बाउंड्रीवॉल का कुछ भाग संदिग्ध परिस्थितियों में ढह गया। जिसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं जोरों पर हैं। मामला विकासखंड तरुण अंतर्गत ग्राम पंचायत कोरोराघवपुर में कुल 54 लाख रूपयों से बना मिनी स्टेडियम का है। ग्राम प्रधान रुचि सिंह तथा ब्लाक कर्मचारियों की देखरेख में वर्ष 2021-22 में महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत इसकी लागत में लगभग 34 लाख रुपए खर्च तथा वर्ष 2022- 23 में करीब 20 लाख रुपए बाउंड्रीवाल के निर्माण कार्य में खर्च हुआ है। इसका कार्य शुरू होते ही कुछ ग्रामवासियों ने घटिया सामग्री प्रयोग कर निर्माण के बाबत शिकायत ब्लॉक से लेकर जिला स्तर के अधिकारियों से की गई थी। सूत्र बताते है कि जो अधिकारी जांच करने आते थे वे कही न कही हमेशा कुछ विशेष लाभ मिल जाने के बाद ग्राम प्रधान के मन माफिक रिपोर्ट लगा देते थे l जिसमें यहां से लेकर जिले के अधिकारियों ने निर्माण की जिम्मेदारी संभाल रहीं संबंधित ग्राम प्रधान को मानक में गड़बड़ी न पाने की क्लीन चिट दिया। शनिवार की रात मिनी स्टेडियम के मुख्य द्वार के उत्तर की तरफ बाउंड्रीवॉल लगभग 20 फुट ढह गई है। दबी जुबान से लोगों में चर्चा है कि रात को आई आंधी से बाउंड्रीवॉल में घटिया सामग्री का प्रयोग होने के कारण भर भरा कर गिर गई। वही ग्राम प्रधान रुचि सिंह के पति विनोद कुमार सिंह का कहना है कि गांव के ही कुछ लोगों द्वारा मेरे कामों की बार-बार शिकायत कर जांच कराई जाती है। जिसमें मुझे विभागीय जांच अधिकारी से क्लीन चिट ही मिला है। आशंका है की यही अराजक तत्व रात के समय पहुंचकर मिनी स्टेडियम के बाउंड्रीवाल को क्षतिग्रस्त करते हुए ढहा दिए हैं। जिसकी लिखित शिकायत खंड विकास अधिकारी सहित थानाध्यक्ष हैदरगंज को दी है।

बीडीओ तारुन आनंद कुमार श्रीवास्तव ने मिनी स्टेडियम के गिर जाने के बारे में बताया कि क्वालिटी की जांच दो बार हो चुका है। मामला संदिग्ध है। फिर भी जांच के बाद जो भी दोषी होगा उचित कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button