अयोध्याउत्तर प्रदेश
पुत्र मां भेजे गए जेल

अशोक कुमार वर्मा/दैनिक बालजी
बीकापुर, अयोध्या। स्थानीय थाना क्षेत्र के तोरो माफी के मजरा खलवा का पुरवा में एक विवाहित महिला की संग्धिद परिस्थितियों में घर के अंदर लटकता शव गत दिनों मिला था। इस मामले में लड़की के मायके के विजय कुमार ने दहेज उत्पीड़न , मारने पीटने, मायके गई तो छोड़ दूंगा जिससे अहत होकर पूनम वर्मा ने खुदकुशी कर ली का आरोप लगाकर पति आशीष कुमार, अजय प्रकाश तथा सास के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया था जिसमें कोतवाली पुलिस द्वारा आशीष वर्मा व उनकी मां श्यामा देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अजय प्रकाश की तलाश जारी है।