स्टंट करने पर कार में एसपी सिटी ने कराया सीज

11 हजार का कराया चालान
बरेली। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बीती रात शहर में वाहन चेकिंग अभियान चलाया। मालियों की पुलिया के पास एक काले रंग की लग्जरी कार को उन्होंने सीज करा दिया। इस कार पर सदस्य उप्र शासन लिखी प्लेट लगी थी। कार के शीशों पर ब्लैक फ़िल्म लगी थी। कार के अंदर बेसबॉल के बैट रखे थे। कई अन्य वाहनों का भी चालान किया गया।
पीआरवी के सामने कार सवार युवकों का स्टंट दिखाते हुए वीडियो वायरल हुआ है। यह बड़ा बाइपास की तरफ का है। बीती रात को दो कार सवारों व कुछ बाइक सवारों का वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में लड़के कार की खिड़की और सनरूफ से बाहर निकलकर स्टंटबाजी कर रहे हैं। उनके काफिले के सामने से पुलिस की गाड़ी भी जाती दिख रही है।
स्टंट करने वाले एक लड़के ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम आईडी पर भी शेयर किया है। सूत्रों के मुताबिक वायरल वीडियो में दिख रहे युवक इज्जतनगर के एक गांव के रहने वाले हैं। कार का 11 हजार रुपये का चालान करवा दिया।