मतगणना के पहले सपा को धांधली की आशंका

प्रयागराज 22 नवंबर
बीके यादव/बालजी दैनिक
फूलपुर उप चुनाव के लिए मतदान हो चुके हैं आज मुंडेरा मंडी में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना होनी है इसके पहले ही समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मुज्तबा सिद्दीकी ने प्रेस वार्ता करके मतगणना में धांधली होने की आशंका व्यक्त किया है।
प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए विधान परिषद् सदस्य डॉ मान सिंह ने कहा की जिस तरह से मतदान के दिन पुलिस ने महिलाओं के ऊपर पिस्तौल तान दिया और लोगों को धमकाया गया उसी तरह से लगता है काउंटिंग में धांधली प्रशासन कर सकता है . सपा नेता ने कहा कि बीजेपी के प्रत्याशी कई गाड़ियों के साथ वोटिंग के दिन वोटरों को प्रभावित कर रहे थे और सपा के सक्रिय सदस्यों को थाने में बैठा लिया गया।प्रशाशन ने बीजेपी कि सहायता किया और आशंका है कि मतगणना में भी ऐसा कर सकते हैं .
सपा जिलाध्यक्ष अनिल यादव ने मीडिया से अपील किया कि लोकतंत्र के रखवाले आप लोग हैं आप मतगणना के समय अगर दुनिया को दिखाएंगे तो प्रशाशन ऐसा नहीं कर पायेगा ।प्रेस वार्ता के दौरान अमर सिंह यादव , दान बहादुर आदि उपस्थित रहे।