युवा समाजसेवी द्वारा बनवाए गए मीटिंग हाल का एसपी ने किया लोकार्पण
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोण्डा। जिले के तहसील करनैलगंज क्षेत्र अंतर्गत परसपुर थाना परिसर में युवा समाजसेवी राम प्रकाश सिंह द्वारा बनवाए गए मीटिंग हाल का पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने शनिवार को लोकार्पण किया। अपने उद्बोधन में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने राम प्रकाश सिंह द्वारा जनहित में किए गए इस पुनीत कार्य की सराहना की तथा स्मृति चिन्ह से सम्मानित कर उनका हौंसला अफजाई किया। इस सुअवसर पर उप जिलाधिकारी भारत भार्गव, क्षेत्राधिकारी सौरभ वर्मा, अकोहरी के प्रधान व तुलसी स्मारक इण्टर कॉलेज के पूर्व प्रवक्ता टी.के. सिंह, वासुदेव सिंह चेयरमैन परसपुर, हवलदार सिंह, धनश्याम सिंह, धीर पाल यादव, शेर बहादुर सिंह, जोनी चौहान, सुनील यादव, गोविंद मिश्र प्रधान प्रतिनिधि बलमत्थर, संत बहादुर सिंह,सूर्यभान शुक्ला, रत्नेश सिंह, अनुभव सिंह, अंकित सिंह, अमन प्रताप सिंह तथा परसपुर थाने के समस्त स्टॉफ मौजूद रहे।
जानिए कौन हैं राम प्रकाश सिंह-
राम प्रकाश सिंह मूल रूप से परसपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बलमत्थर के भया पुरवा निवासी कृषक हवलदार सिंह के बड़े सुपुत्र हैं। बहुत ही मिलनसार,उदार और सहज व्यक्तित्व के धनी राम प्रकाश सिंह ने अपने अथक प्रयासों की बदौलत बहुत कम समय में ऊंचाइयां छुई और क्षेत्र व समाज में अपना नाम स्थापित किया। हरदिल अजीज,हर जरूरतमंद की सेवा के लिए तत्पर रहने वाले राम प्रकाश वर्तमान में देश की नामी गिरामी कंपनियों में से एक एल एन टी कंपनी में बतौर मैनेजिंग डायरेक्टर हरियाणा में तैनात हैं। थाना परिसर में सभागार के लोकार्पण के बाद क्षेत्र राम प्रकाश सिंह के नाम की चर्चा आम हो गई। थाने में विशाल सभागार के निर्माण व पुलिस अधीक्षक द्वारा लोकार्पण को लेकर राम प्रकाश पूरे क्षेत्र चर्चा का विषय बन गए हैं। राम प्रकाश सिंह के मुताबिक वह केवल समाजसेवा और जनसेवा सेवा की भावना को लेकर कार्य कर रहे हैं। उनका लक्ष्य पीड़ित, मानवता की सेवा है।