उत्तर प्रदेशसीतापुर

एसपी के द्वारा किया गया दो चौकियों का उद्घाटन

रिपोर्ट सुनील वर्मा

महमूदाबाद (सीतापुर): सीतापुर में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए लगातार प्रयासरत है। ज्यादा चौकियों की स्थापना कर जनता को नजदीक और त्वरित सहायता उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जा रहा है। जनता को सही जानकारी उपलब्ध करवाना पीड़ित के साथ ग्रामीणों का भी दायित्व है।

उक्त बातें पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने सदरपुर की गोडैचा व रामपुर मथुरा की भगौतीपुर पुलिस चौकी का लोकार्पण करते हुए मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क पर यातायात के नियमों का अक्षरशः पालन करें तथा शराब न पिएं जिससे आपका व आपके साथ सफर करने वाले साथी का जीवन सुरक्षित रहे। वाहनों की चेकिंग व चालान का उद्देश्य नाबालिगों को, बिना हेलमेट के दोपहिया वाहनों के चलाने से रोकने का एकमात्र कारण आपको सुरक्षित रखना है। सभी को साइबर अपराधों से सावधान रहना है, फ्राड काल से डरकर यूपीआई पेमेंट करने तथा ओटीपी बताने से बचें।

इससे पूर्व एसपी ने फीता काटकर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पुलिस चौकी गोडैचा व रामपुर मथुरा की पुलिस चौकी भगौतीपुर का लोकार्पण किया। इस मौके पर सीओ वेद प्रकाश श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक सदरपुर मुकुल प्रकाश वर्मा, महमूदाबाद अनिल सिंह, रामपुर मथुरा कृष्ण नारायण तिवारी, थानगांव उमेश चौरसिया, शिक्षक उमेश वर्मा, ज्ञानेश मिश्र, राम प्रवेश प्रजापति, चंद्रभूषण शुक्ला, ओम प्रकाश वर्मा, आनंद सिंह, दिलीप सिंह, डॉक्टर लोकपति वर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष सर्वेंद्र विक्रम सिंह, मनोज विश्वकर्मा, राहुल गुप्ता, जितेंद्र वर्मा, शहरयार, नईमुद्दीन अंसारी, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button