सपा नेताओं ने डा लोहिया की जयंती पर गोष्ठी का आयोजन व श्रद्धापूर्वक नमन किया

समाजवाद के महा चिन्तक डॉ राममनोहर लोहिया की जयंती पर सपा नेताओं ने उनकी प्रतिमा पर चढ़ाए अक़ीदत के फूल
प्रयागराज २३ मार्च
बीके यादव/ बालजी दैनिक
समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन व महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव के नेतृत्व में जुटे सपा नेताओं ने समाजवादी चिंतक डॉ राममनोहर लोहिया जी की जयंती पर सिविल लाइंस स्थित लोहिया चौराहे पर एकत्रित होकर उनकी प्रतिमा की साफ सफाई करते हुए माल्यार्पण कर श्रद्धापूर्वक नमन किया।वहीं महानगर कार्यालय चौक में गोष्ठी का आयोजन करते हुए उनका स्मरण किया गया ।श्री इफ्तेखार ने नई पीढ़ी के कार्यकर्ताओं को डॉ राममनोहर लोहिया के सिद्धांतों और नीतियों से अवगत कराया।वहीं नगर महासचिव रवीन्द्र यादव ने उनकी जीवनगाथा का विस्तार से वर्णन किया।चौक कार्यालय पर चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ महानगर कमेटी की प्रस्तावित मासिक बैठक भी हुई वहीं महानगर उपाध्यक्ष संतोष यादव जी की माता के देहान्त की सूचना मिलने पर मृत आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया। कार्यक्रम में सैय्यद इफ्तेखार हुसैन , रवीन्द्र यादव रवि ,बब्बन द्वबे ,शशांक त्रिपाठी ,राजेश गुप्ता ,संदीप यादव ,हरीश श्रीवास्तव , मोहम्मद यूसुफ अंसारी , भोला पाल ,मोहम्मद अज़हर ,रायसेन यादव ,अंकित पटेल ,सुनील कुमार मौर्य ,राजेश कुमार सोनकर , जयशंकर बब्लू रावत ,अरशद नक़वी ,मौजीत गुप्ता , दिनेश कुशवाहा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।