उत्तर प्रदेश

सपा एमएलसी किरन पाल कश्यप का भाजपा सरकार पर जोरदार हमला सीएम को लेकर बोले संत के कपड़ों में कोई दूसरा ही चेहरा

उमाकांत बाथम संवाददाता मैनपुरी
जनपद मैनपुरी की करहल विधानसभा पर होने वाले उप चुनाव के लिए जैसे ही तारीख निकट आ रही है वैसे ही दलगत राजनीति सक्रिय होती हुई दिखाई दे रही है। जातियों को लेकर बनाए गए प्रभारी और जातियों में जो मौजूद है मंत्री उनको इस समय चुनाव मैदान में भेज कर अपनी-अपनी जाति को साधने के लिए चुनाव मैदान में उतर गया है। समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी दोनों ही के जातिगत नेता अपनी-अपनी जाति में जाकर के अपने-अपने प्रत्याशी को मजबूत करने के लिए जुटे हैं। हालांकि कश्यप समाज को साधने के लिए बीजेपी ने नरेंद्र कश्यप को मैनपुरी का प्रभारी बना दिया है। वहीं समाजवादी पार्टी ने पूर्व एमएलसी किरन पाल कश्यप को कश्यप समाज को साधने के लिए चुनाव मैदान में उतार दिया है।

कश्यप समाज हमेशा ही समाजवादी विचारधारा से जुड़ा रहा है

ऐसे में चुनाव प्रचार के दौरान सपा एमएलसी किरन पाल कश्यप से आज करहल उपचुनाव को लेकर दैनिक भास्कर नें खास बातचीत की तो तो उनसे सवाल किया इस बार चुनाव में कश्यप समाज की भूमिका क्या होगी तो उन्होंने बताया कि कोई भूमिका नहीं रहेगी कश्यप समाज जैसा पहले था वैसा आज है जैसा पहले समाजवादी विचारधारा के साथ जुड़ा हुआ था वैसे आज भी समाजवादी पार्टी के साथ जुड़ा हुआ है। हम यहां बचपन से आते जाते हैं हमको कश्यप समाज के लोग शुरू से ही जानते हैं। नेताजी के साथ हम जुड़े हुए हैं तब से लेकर अब तक करहल समाज के सभी कश्यप समाजवादी पार्टी को सपोर्ट करते रहे हैं आज भी करते रहेंगे तेज प्रताप यादव यहां से रिकॉर्ड तोड़ वोट से जीतेंगे।

20 नवंबर को आर्मी की भर्ती देखने जाने वाला युवा कैसे डालेगा वोट

जब हमने सवाल किया इस बार उपचुनाव की तारीख 13 नवंबर थी उसकी 20 नवंबर कर दिया गया इसको आप किस तरीके से देखते हैं तो उन्होंने कहा कि बीजेपी समाजवादी पार्टी से घबराई हुई है जिसको लेकर चुनाव की तारीखे बढ़ाने में जुटी थी। पहले 13 नवंबर को मतदान होना था अभी 20 नवंबर को मतदान होगा। किसी भी दिन मतदान हो इससे समाजवादी पार्टी को कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश की 9 की 9 सींटे जीतेगी। सरकार ने करहल विधानसभा का चुनाव 20 नवंबर को कर दिया है 20 नवंबर को ही आर्मी की भर्ती है अब मैं सरकार से पूछना चाहता हूं जब 20 नवंबर को यहां का युवा भारती देखने जाएगा तो वह वोट कैसे डाल पाएगा यह सवाल में जरूर सवाल कर से पूछना चाहता हूं। उसके लिए सरकार ने क्या इंतजाम किये है।

संत के कपड़ों में कोई और ही चेहरा

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बाटोगे तो काटोगे नारे से अपना किनारा कर लिया इसको किस तरीके से देखते हैं। उन्होंने कहा यह नारा तो योगी आदित्यनाथ जी ने दिया है मेरी समझ में ऐसा नारा कोई संत नहीं बोल सकता है संत लोग तो पूजा पाठ करते हैं और आपस में जोड़ने की बात करते हैं के संतों के कपड़ों में दूसरा चेहरा है। जब है मुख्यमंत्री नहीं थे तब इनके ऊपर काफी मुकदमे दर्ज थे यह कैसे मुख्यमंत्री होंगे जिन्होंने मुख्यमंत्री होते हुए अपने सारे मुकदमे खत्म कर लिए। भारतीय जनता पार्टी द्वारा यादव प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरने को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा इससे कोई नहीं फर्क पड़ता समाजवादी पार्टी और उसकी विचारधारा के साथ सभी जाति और सभी वर्ग के लोग जुड़े हुए हैं। वह हमेशा ही समाजवादी पार्टी को वोट करते आए हैं और इस बार भी प्रत्याशी तेज प्रताप यादव के लिए वोट करेंगे।

समाजवादी पार्टी PDA के लिए लड़ रही लड़ाई

समाजवादी पार्टी PDA की लड़ाई लड़ रही है। जिसमें हमारा पिछला दलित अल्पसंख्यक हर बर्ग के लोग आते हैं और लोग समाजवादी पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं भारतीय जनता पार्टी कहती है कि यह महिलाओं का सम्मान करते हैं लेकिन इस बार समाजवादी पार्टी ने सबसे ज्यादा सम्मान देने का काम किया है जिसमें महिलाओं को चुनाव मैदान में उतर गया है।इस बार समाजवादी पार्टी के तेज प्रताप यादव रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीतेंगे और मैनपुरी की जनता इस बार फिर एक नया इतिहास रचेगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button