उत्तर प्रदेश

सपा की मासिक बैठक सम्पन्न

२०२७ में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने की रणनीति को लेकर महानगर कार्यालय पर हुई बैठक

समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय चौक में समाजवादी पार्टी महानगर की मासिक बैठक महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन की अध्यक्षता व महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि के संचालन में हुई !बैठक में बूथ सेक्टर व विधान सभा क्षेत्र के पदाधिकारियों ने भाग लिया।२०२७ में होने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को प्रचंड बहुमत हासिल करने के लिए अभी से लग जाने का आह्वान किया गया वहीं भाजपा की विघटन कारी नीतियों व मन्दिर मस्जिद के नाम पर समाज में वैमनस्य फैलाने का मुंहतोड़ जवाब देने को सपा कार्यकर्ताओं को मूलमंत्र देते हुए सतर्क रहने के साथ आपस में भेद भाव व ऊंच नीच की खाई पाटने का भी आह्वान किया गया।बैठक में सैय्यद इफ्तेखार हुसैन ,रवीन्द्र यादव रवि ,सन्दीप यादव ,हरी ओम साहू ,राजेश कुमार गुप्ता ,राम मूरत यादव , संतोष यादव ,रवि गुप्ता ,भोला पाल , मोहम्मद युसूफ अंसारी ,मृत्युंजय पाण्डेय , प्रमोद यादव ,मशहद अली खां ,पंकज साहू , मोहम्मद अज़हर , मोहम्मद इमरान यूनुस ,मोहम्मद अरशद ,जयशंकर (बब्लू रावत) ,अनुपम ,अंकित कुमार पटेल ,ताहिर उमर , शशि भूषण पाण्डेय , सैय्यद मोहम्मद हामिद , त्रिलोक सोनकर ,सौरभ यादव रामा , सैय्यद आसिफ हुसैन ,सचिन शुक्ला ,सुधीर निषाद ,सत्येन्द्र कुमार प्रजापति , मोहम्मद सऊद , मोहम्मद हसीब , दिपेश कुशवाहा ,राजू प्रजापति ,मेहेरबान सिंह यादव ,दिनेश प्रजापति ,राजेश यादव , मोहम्मद मेराज ,अशफाक़ , फय्याज ,अनीस अहमद पूर्व पार्षद ,आरती पाल ,लियाकत अली ,शरद सिंह पटेल आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button