उत्तर प्रदेश

मैनपुरी में चल रहे ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स में पहुंची सपा सांसद डिंपल, दिए कई बड़े बयान

उमाकांत बाथम संवाददाता मैनपुरी

जहां उन्होंनेमैनपुरी में आगर रोड स्थिति बड़ी खानगाह पर चल रहे उर्स मेले में शिरकत करने आज देर शाम मैनपुरी सांसद डिंपल यादव पहुंची जहां उन्होंने मस्जिद में मौजूद दरगाह के दीदार करते हुए चादर चढ़ाई वही इस मौके पर दरगाह के सब सज्जादानशीन हाजी अब्दुल रहमान खान चिश्ती व रुदौली शरीफ के सज्जादानशीन आरिफ मिया अमन चैन शांति की दुआ की और सैकड़ो की तादाद में आए हुए श्रद्धालुओं से सांसद मुलाकात की वही सांसदडपल यादव मीडिया से रबरू हुई जहां उनने बड़ा बयान देते हए दिल्ली चुनाव में योगी आदित्यनाथ के कैंपेनिंग किए जाने पर कहा
मैं नहीं समझती हूं कि उनके कैंपेनिंग करने से कोई फर्क पड़ेगा और हमें पूरी उम्मीद है कि अरविंद केजरीवाल जी भारी बहुमत के साथ दिल्ली में सरकार बनाएंगे

मिल्की पुर उपचुनाव में प्रचार को लेकर उन्होंने कहा
बहुत सारी चीज़ एक्टिव हो गई भारतीय जनता पार्टी और सरकार यह चाहती है कि मिल्कीपुर चुनाव में समाजवादी पार्टी चुनाव हारे लेकिन मुझे पूरी उम्मीद है कि मिल्कीपुर से ये जितनी भी साजिशे कर रहे है सब साजिशों को खत्म करते हुए समाजवादी पार्टी चुनाव जीतने जा रही है।

अखिलेश यादव द्वारा हरिद्वार में डुबकी लगाई जाने को लेकर उन्होंने कहा रीजन कोई नहीं है अभी 26 तारीख तक कुंभ है और यह डिसाइड करने वाले भारतीय जनता पार्टी के लोग नहीं होंगे कौन कहां किधर डुबकी लगाएगा मैं समझती हूं यह अधिकार एक मनुष्य का है कब जाकर के कहां डुबकी लगानी है और इस तरह की जो भ्रम फैलाने वाली बातें और इस तरह की जो हरकत करते हैं मैं समझती हूं भारतीय जनता पार्टी को इस तरह की बातों से बाज आना चाहिए

महाकुंभ में लगी आग पर बोली सपा सांसद डिंपल यादव ने सादा बीजेपी पर निशाना

जिस तरह के इंतजाम होने चाहिए थे वह हंड्रेड परसेंट नहीं है कुंभ का मेला हमेशा होता आया है ऐसा नहीं है की पहली बार हो रहा है कहीं ना कहीं थोड़ी बहुत कमियां रह जाती है लेकिन जो कमियां देखने को मिल रही है जिस तरह आग भी लगी आज मुख्यमंत्री जी शायद खुद वहीं मौजूद थे और जो यह आग लगी है आगे ऐसा ना हो प्रशासन शासन यह हंड्रेड परसेंट सुनिश्चित करें की कुंभ में जितने भी श्रद्धालु आ रहे हैं उनकी पूरी सुविधाएं उनको दी जाए

महाकुंभ में क्या अखिलेश यादव और डिंपल यादव जाएंगे जिस पर बोली सभा सांसद ने कहा कि
अब राष्ट्रीय अध्यक्ष की बात राष्ट्रीय अध्यक्ष जी जाने रही मेरी बात तो जब हम जाएंगे तो आप लोगों को पता चल जाएगा

बाइट – डिंपल यादव सपा सांसद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button