मैनपुरी पहुंची सपा सांसद डिंपल यादव अधिकारियों के साथ बैठ कर की विकास कार्यों की समीक्षा

मैनपुरी में विकास कार्यों पर लगी टेंडर होने के बाद भी नहीं हुआ सड़कों का निर्माण कार्य ,भाजपा सरकार को किया घेरने का कार्य
उमाकांत बाथम संवाददाता मैनपुरी
आज जनपद मैनपुरी के सभागार कक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समित की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें अध्यक्षता के रूप में शिरकत करने सपा सांसद डिंपल यादव मैनपुरी पहुंची जहां उन्होंने पूरे साल में योजनाओं के तहत हुए विकास कार्यों को समीक्षा की , समीक्षा के दौरान जिला अधिकारी अंजली कुमार सिंह,भाजपा से भोगांव विधायक रामनरेश अग्निहोत्री,किशनी विधायक बृजेश कठेरिया के अलावा करहल विधानसभा से तेजपताप यादव , एवं संबंधित विभागीय अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहें मैनपुरी में हुए विकास कार्यों की समीक्षा बैठक 4घंटे तक चली
बैठक के दौरान संसद डिंपल यादव मीडिया से रुबरू हुई जहां उन्होंने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि मैनपुरी में विकास कार्यों पर विराम लगा हुआ है मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास होने के बद भी 21 सड़कों का निर्माण कार्य अभी तक नहीं हो सका है जबकि सड़को के निर्माण के लिए बजट पास हो चुका है टेंडर भी उठ चुके थे ।