उत्तर प्रदेशसीतापुर
महाकुंभ को लेकर सपा कार्यकर्ता का भ्रामक ट्वीट, पुलिस ने की कार्रवाई

सीतापुर जिले के बिसवां विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और पूर्व छात्रसभा अध्यक्ष श्याम यादव के भ्रामक ट्वीट का मामला तूल पकड़ चुका है।
श्याम यादव ने अखिलेश यादव और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर के साथ भ्रामक और आपत्तिजनक ट्वीट किया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इसके बाद इस ट्वीट के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सैकड़ों शिकायतें दर्ज हुईं।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की और भ्रामक ट्वीट करने के आरोप में श्याम यादव को गिरफ्तार कर लिया। यह मामला बिसवां इलाके के मझिगंवा का बताया जा रहा है।
पुलिस का कहना है कि ऐसे भ्रामक और आपत्तिजनक पोस्ट सामाजिक सौहार्द बिगाड़ सकते हैं, इसलिए सख्त कदम उठाए गए हैं।